कोरोना संक्रमण से निपटने को तैयार किये गए स्वास्थ्य केंद्र

संवाद सहयोगी भरथना वैश्विक महामारी कोरोना की पहली और दूसरी लहर के खत्म होने के साथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:53 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से निपटने को तैयार किये गए स्वास्थ्य केंद्र
कोरोना संक्रमण से निपटने को तैयार किये गए स्वास्थ्य केंद्र

संवाद सहयोगी, भरथना : वैश्विक महामारी कोरोना की पहली और दूसरी लहर के खत्म होने के साथ ही संभावित तीसरी लहर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इससे निपटने के लिए 30 शैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया है। आक्सीजन प्लांट का भी कार्य शुरू करा दिया गया है। अब स्वास्थ्य केंद्र संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधीक्षक डा. अमित दीक्षित का कहना है कि तीसरी लहर का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर होगा। इसी को ध्यान में रखकर शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साथ 50 बच्चों को भर्ती होने की व्यवस्था की गई है। जिसमें 30 बेड आधुनिक सुविधाओं से तैयार हैं और आवश्यकता पड़ने पर 20 बेड और बढ़ा दिए जाएंगे। केंद्र पर हर तरह के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को उस समय दी जाने वाली सारी दवाइयां केंद्र पर उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए पीडियाट्रिक वार्ड भी बनाया गया है। इसके साथ ही एचडीयू वार्ड बनाया गया है जिसमें दो वेंटिलेटर की व्यवस्था होगी। जिसके के लिए अलग से टीम की व्यवस्था की जा रही है। डा. सैफ खान, डा. ललित, रवि को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त 6 महिला नर्स, दो पुरुष नर्स के साथ दो वार्ड ब्वाय एक फार्मासिस्ट को तैयार किया गया है जो 24 घंटे 3 शिफ्ट में अपना कार्य करेंगे। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी और मरीज व मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए खाना-पीना तथा रहने की उचित व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा रहा है। ऑक्सीजन पाइप लाइन को प्रत्येक बेड तक बिछाने का कार्य चल रहा है। आक्सीजन प्लांट चलाने के लिए टेक्नीशियन स्टाफ की भी व्यवस्था की जा रही। 30 शैया वाले अस्पताल में 50 बेड तैयार किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी