ग्रामीण आजीविका मिशन की रीढ़ हैं समूह सखी

संवादसूत्र बकेवर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तत्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:56 AM (IST)
ग्रामीण आजीविका मिशन की रीढ़ हैं समूह सखी
ग्रामीण आजीविका मिशन की रीढ़ हैं समूह सखी

संवादसूत्र, बकेवर : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तत्वावधान में समूह सखी मॉड्यूल प्रथम और द्वितीय के दो बैच का प्रशिक्षण बुधवार को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में शुभारंभ हुआ। जनपद के सभी विकास खंडों से समूह सखियों प्रतिभाग कर रही हैं। बृज मोहन अंबेड उपायुक्त स्वत: रोजगार ने बताया कि समूह सखी आजीविका मिशन की रीढ़ है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को घरेलू रोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए काम करेंगी। डॉ. सुरेश चंद्र आचार्य ने कहा कि समूह में पंचसूत्र के पालन करने से महिलाओं में आत्मविश्वास, आपसी एकता से साथ साथ आर्थिक, सामाजिक विकास होता है। ग्राम विकास में समूह सखी की अहम भूमिका होती है। नंदकिशोर साह, जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि प्रथम मोड्यूल में समूह की अवधारणा और प्रबंधन तथा द्वितीय मॉड्यूल में प्रतिभागियों को समूह की सभी लेखा पुस्तिकाओं के लेखांकन का अभ्यास कराया जायेगा। लेखांकन के महत्व व्यक्तिगत, अनुभव, प्रोजेक्टर और केस स्टडी के माध्यम से लेखांकन का अभ्यास कराया जा रहा है। वैंकट राव डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन, एकता, वंदना, रजनी बीआरपी प्रशिक्षक के रूप में योगदान दे रही हैं। मौके पर लता, रंजना, पिकी, चंद्रकला, संगीता देवी, अनिता देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी