ग्राम पंचायत कार्यालय की स्थापना तीन माह के अंदर की जाए

जागरण संवाददाता इटावा पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना तीन माह के अंदर पूरी कर ली जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:39 PM (IST)
ग्राम पंचायत कार्यालय की स्थापना तीन माह के अंदर की जाए
ग्राम पंचायत कार्यालय की स्थापना तीन माह के अंदर की जाए

जागरण संवाददाता, इटावा : पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना तीन माह के अंदर पूरी कर ली जाएं जिसके लिए सभी ग्राम प्रधान, सचिव, खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत शासनादेश के अनुसार पंचायत सहायक की तैनाती सुनिश्चित कराएं। समय सारिणी के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में फर्नीचर व अन्य सामान की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पंचायत सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट पर दी जाए व गांव में मुनादी करायी जाए। यह कार्य एक अगस्त तक पूरा कर लिया जाए और प्राप्त आवेदनों की मैरिट लिस्ट तैयार करते हुए 24 अगस्त से 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।

chat bot
आपका साथी