कोरोना टीकाकरण शिविर में गोल्डन कार्ड बनाए जाएं

जागरण संवाददाता इटावा जनपद में आयोजित हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में लाभार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:58 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण शिविर में गोल्डन कार्ड बनाए जाएं
कोरोना टीकाकरण शिविर में गोल्डन कार्ड बनाए जाएं

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद

में आयोजित हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। ठंड से बचाव हेतु कंबल खरीदे जाएं, रैन बसेरों में सीसीटीवी लगवाए जाएं। निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। यह निर्देश कमिश्नर डा. राज शेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

आक्सीजन प्लांट की जानकारी करने पर उन्होंने पाया कि सभी नौ आक्सीजन प्लांट स्थापित हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड एक लाख 49 हजार 094 बन चुके हैं जो लक्ष्य का 23.12 प्रतिशत है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कोरोना वैक्सीनेशन के शिविरों में गोल्डन कार्ड बनाने को कहा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वार्षिक लक्ष्य 870 के सापेक्ष 865 परिवारों का चयन हो गया है। 864 को पहली किश्त 810 को दूसरी किश्त दी जा चुकी है। 529 आवास पूर्ण हो गये हैं। ई-श्रम पंजीयन के अंतर्गत 2 लाख 57 हजार 877 का पंजीयन पाया गया है जो लक्ष्य का 31.87 प्रतिशत है। जनपद में धान खरीद अब तक 721 किसानों से 5300 मीट्रिक टन खरीद की गई है। उन्होंने स्वयं किसान बनकर धान खरीद हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर पर अपना धान बेचने की जानकारी ली।मुकेश तिवारी ने उन्हें पूरी जानकारी दी। इसी प्रकार उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण, जलजीवन मिशन योजना की भी समीक्षा की। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, विधायक भरथना सावित्री कठेरिया सहित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी