जनरल ओपीडी खुली, नहीं आये चिकित्सक

जागरण संवाददाता इटावा शासन के निर्देश के बाद भी डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:39 PM (IST)
जनरल ओपीडी खुली, नहीं आये चिकित्सक
जनरल ओपीडी खुली, नहीं आये चिकित्सक

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन के निर्देश के बाद भी डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय पुरुष में पूरी तरह से जनरल ओपीडी चालू नहीं हो सकी। ओपीडी शुरू न होने के कारण अस्पताल में ओपीडी के लिए मरीज भटकते रहे। एक कमरे को छोड़कर बाकी चिकित्सक कक्षों के गेट भी नहीं खुले। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने अपने मैसेज में सीएमएस पुरुष जिला अस्पताल डा. एसएस भदौरिया को 24 सितंबर से ही ओपीडी खोलने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी जब दैनिक जागरण ने 26 सितंबर को पड़ताल की तो अधिकांश चिकित्सकों के कक्ष बंद मिले।

इस दौरान ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, मनो चिकित्सक कक्ष, दंत विभाग कक्ष, जनरल फिजीशियन कक्ष सहित अनेक चिकित्सक नदारत मिले। दवा के लिए बाहर से आने वाले मरीज भटकते देखे गए।

मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरुष डा. एसएस भदौरिया ने बताया कि जनरल मरीजों के लिए कक्ष संख्या 51 खुला हुआ है। बाकी सेवाएं शीघ्र ही शुरू कराई जाएंगी। अभी इमरजेंसी के माध्यम से मरीजों को उपचार दिया जा रहा है तथा हड्डी रोगियों के लिए ट्रामा सेंटर खुला हुआ है।

chat bot
आपका साथी