शिविर लगाकर किया श्रमिकों का निश्शुल्क पंजीकरण

संवाद सहयोगी जसवंतनगर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से निर्माण श्रमिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:50 AM (IST)
शिविर लगाकर किया श्रमिकों का निश्शुल्क पंजीकरण
शिविर लगाकर किया श्रमिकों का निश्शुल्क पंजीकरण

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए रेल मंडी के मैरिज होम परिसर में शिविर लगाया गया। शिविर का आरंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। शिविर में सैकड़ों मजदूर पंजीकरण करवाने और संबंधित जानकारियां लेने पहुंचे। एक सैकड़ा से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण मौके पर ही किया गया। विधायक ने बताया कि भाजपा सरकार मजदूरों के लाभों के लिए कई योजनाएं चला रही है। पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की बहुतेरी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कन्याओं की शादी व बीमारी व तीर्थ यात्रा के साथ 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कामगारों को 1000 रुपये प्रति माह पेंशन तथा 65 वर्ष की आयु होने पर 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता डा. राज बहादुर यादव व अजय बिदू यादव द्वारा आयोजित शिविर में श्रम विभाग के वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार राना ने बताया कि जो श्रमिक आईडी प्रूफ या जानकारी के अभाव में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके, वे श्रम विभाग कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुकेश यादव, विरला शाक्य, विवेक शाक्य, सभासद राजेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी