व्यापार मंडल की विधानसभा इकाई का गठन

जागरण संवाददाता इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बंसल गुट ने रविवार को जसवंतनगर विध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:08 PM (IST)
व्यापार मंडल की विधानसभा इकाई का गठन
व्यापार मंडल की विधानसभा इकाई का गठन

जागरण संवाददाता, इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बंसल गुट ने रविवार को जसवंतनगर विधान सभा इकाई का गठन कर दिया। श्रीराम पप्पू ढाबा पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान के नेतृत्व में इकाई गठन किया गया। बबलू शाक्य को संरक्षक, रामवीर यादव को अध्यक्ष, रामबरन सिंह यादव को महामंत्री, पंकज शाक्य कोषाध्यक्ष, सतेंद्र यादव सदस्य बनाए गए। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, लाइन पार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, इकरार अहमद, संतोष कुमार वर्मा मौजूद रहे।

सिडौस में सुनी समस्याएं, लेखपाल की जांच करने को कहा

संवाद सहयोगी, चकरनगर : सिडौस गांव में सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्राम प्रधान सज्जन सिंह राजावत के आवास पर पहुंचे सांसद को चौरेला गांव से संबंधित लेखपाल के मामले में शिकायत लेकर लोग पहुंचे। देवेंद्र सिंह परिहार ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि वह केसीसी में खसरा हमने लेखपाल से ही बनवाया था। लेखपाल को हमने रुपये नहीं दिये इस लिए मेरे खिलाफ चकरनगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सांसद ने एसडीएम सत्य प्रकाश को जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने चकरनगर के समीप योगेंद्र सिंह चौहान के आवास पर लोगों की शिकायतें सुनीं। बिजली घर की कच्ची सड़क व नाले की शिकायत लोगों ने की। गनियावर गांव के लोगों ने तीन दिन से ट्रांसफार्मर न बदले जाने की शिकायत की जिस पर सांसद ने अवर अभियंता को फटकार लगायी। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राजावत, राजा योगेंद्र सिंह, राकेश यादव, शेखर चौहान, महामंत्री अनिल चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी