अन्न महोत्सव आज,मुफ्त बैग में दिया जाएगा राशन

जासं इटावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य महोत्सव पांच अगस्त को मनाया जाएगा। इसके तहत जनपद की च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:46 PM (IST)
अन्न महोत्सव आज,मुफ्त बैग में दिया जाएगा राशन
अन्न महोत्सव आज,मुफ्त बैग में दिया जाएगा राशन

जासं, इटावा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य महोत्सव पांच अगस्त को मनाया जाएगा। इसके तहत जनपद की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए राशन बैग में निश्शुल्क राशन वितरण कराया जाएगा। 2017 के बाद बने नए राशन कार्ड लाभार्थियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए तैयारी सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश मंडलायुक्त डा. राज शेखर ने राशन वितरण की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से जानकारी करने पर पाया कि राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाला उचित दर राशन दुकानों पर पहुंच गया है। उन्होंने राशन वितरण की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाने को कहा, ताकि उस पर राशन वितरण की प्रत्येक दो-दो घंटे पर आने वाली सूचना शासन को समय से उपलब्ध हो सके। राशन वितरण की फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी करायी जाएगी।

इससे पहले जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन बैग को प्रत्येक उचित दर दुकानों पर पहुंचाना सुनिश्चित कराएं, साथ ही प्रत्येक उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर बनवाकर प्रदर्शित कराएं। चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री के संवाद के लिए उन उचित दर दुकान पर टेलीविजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से किया जाए। बैठक में एडीएम जयप्रकाश, प्रभारी सीडीओ दीनदयाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ब्रजमोहन अंबेड, डीसी मनरेगा शौकत अली सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी