प्रवासी परिवारों को वितरित किया गया खाद्यान्न

--विश्व खाद्य दिवस पर विशेष-- दो लाख 45 हजार प्रवासी परिवारों को दिया गया निश्शुल्क खाद्यान्न -प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
प्रवासी परिवारों को वितरित किया गया खाद्यान्न
प्रवासी परिवारों को वितरित किया गया खाद्यान्न

--विश्व खाद्य दिवस पर विशेष--

दो लाख 45 हजार प्रवासी परिवारों को दिया गया निश्शुल्क खाद्यान्न

-प्रवासी लोगों का सर्वे कर बनाए जा रहे राशन कार्ड

जागरण संवाददाता, इटावा : लाकडाउन में गैर प्रांतों से अपने घर आए प्रवासी लोगों के प्रति सरकार ने नरम रुख अपनाया है। इसी परिप्रेक्ष्य में ऐसे दो लाख 45 हजार 94 परिवारों को सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। जिले में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 48 हजार 621 परिवारों को भी 35 किलो खाद्यान्न निश्शुल्क गेहूं चावल वितरित किया गया।

जिला पूर्ति कार्यालय के अनुसार इस समय तहसील के अनुसार प्रवासी लोगों का सर्वे कराके उनके राशन कार्ड बनाए जा रहे है। अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 1845 तथा नगरीय क्षेत्र में 694 परिवारों के राशन कार्ड तैयार कराए जा चुके हैं। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा इस समय अंत्योदय कार्ड धारकों व गरीब पात्र गृहस्थी के साथ प्रवासी नागरिकों को 15 किलो गेहूं व 20 किलो चावल फ्री दिया गया जबकि कुछ पात्र गृहस्थी को दो रुपया किलो गेहूं व तीन रुपया किलो चावल दिया गया।

लॉकडाउन में फंसे 10 हजार लोगों को मिला भोजन:

जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान फंसे नागरिकों के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था कम्युनिटी किचन के माध्यम से उपलब्ध कराया है, यह कार्य अभी भी जारी है। कम्युनिटी किचन के व्यवस्थापक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिल कुमार व तहसीलदार सदर एन राम ने बताया कि कम्युनिटी किचन का संचालन 26 मार्च को सबसे पहले ईओ आवास से किया गया था।

chat bot
आपका साथी