जनशिकायतों का निस्तारण कर राजस्व बढ़ाने पर बल

जागरण संवाददाता इटावा मैनपुरी से आए प्रभारी अधीक्षण अभियंता विद्युत मंडल रवि कुमार अग्रवाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:46 PM (IST)
जनशिकायतों का निस्तारण कर राजस्व बढ़ाने पर  बल
जनशिकायतों का निस्तारण कर राजस्व बढ़ाने पर बल

जागरण संवाददाता इटावा : मैनपुरी से आए प्रभारी अधीक्षण अभियंता विद्युत मंडल रवि कुमार अग्रवाल ने पद भार ग्रहण करने के बाद बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए राजस्व को बढ़ाना पहला लक्ष्य है। किसी भी सूरत में कर्मचारियों की गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक लॉकडाउन के चलते बहुत से कार्य रुके हुए थे। इससे विभाग को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ी है। अब अनलॉक डाउन में जनता की शिकायतों का निस्तारण करके बकाया वसूल करना तथा बिजली चोरी को रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बताया कि इस समय राजस्व जमा कराना व बिजली के लाइन लॉस को कम करने की जो जिम्मेदारी दी गई है वह किसी चुनौती से कम नहीं है। हालातों को संभालने में कुछ वक्त तो लगेगा लेकिन सारी व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया जाएगा। अभी अस्थाई तैनाती की गई है। मैनपुरी की भी जिम्मेदारी निभानी है।

chat bot
आपका साथी