खेती के अनुरूप नहीं मिल रही खाद

संवाद सूत्र महेवा विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित किसान सेवा सहकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:43 PM (IST)
खेती के अनुरूप नहीं मिल रही खाद
खेती के अनुरूप नहीं मिल रही खाद

संवाद सूत्र, महेवा : विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित किसान सेवा सहकारी समिति व सहकारी संघों पर डीएपी की बोरी आ तो आ गई है लेकिन किसानों को उनकी खेती के अनुसार डीएपी न मिल पाने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। जिससे उनकी समय पर फसलों की बोआई प्रभावित हो रही है। किसान प्राइवेट दुकानदारों से डीएपी खाद कम तथा सरकारी केंद्रों पर विश्वास की वजह से ज्यादा खरीद करता है। आवश्यकता अनुसार डीएपी ना मिलने से किसानों को गैर जनपदों तक भटकना पड़ रहा है।

मुकुटपुर सहकारी संघ व किसान सेवा सहकारी समिति नगला शुक्ल पर खाद लेने आए किसानों ने हो रही अपनी समस्याओं के बारे में ग्राम मुकुटपुर निवासी रोहित भदौरिया ने बताया कि उनको आलू की फसल बोने के लिए 10 बोरी डीएपी खाद की आवश्यकता है। लेकिन क्रय केंद्र पर उन्हें केवल 2 बोरी खाद मिल रही है। कल्लू ओझा का कहना है कि उनके पास करीब 50 बीघा खेती है। वह हर साल आलू की फसल करते हैं और वह डीएपी खाद संघ पर लेने आए तो संघ पर कर्मचारी पहले से ही गायब मिले लेकिन यहां पर उन्हें पर्याप्त बोरी न मिलने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है क्योंकि बाजार में भी डीएपी उपलब्ध न होने की वजह से सहकारी संघ पर खाद लेने आए हैं। किसान बबलू मिश्रा ने बताया कि उन्हें अपने खेतों में आलू की फसल की पैदावार के लिए उन्हें डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन केंद्र पर दो ही बोरी मिल रही जिससे उनकी फसल का समय निकल रहा है। इसी क्रम में पप्पू ओझा का कहना है कि उन्हें सहकारी संघ पर चक्कर लगाते लगाते भारी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिल पाने के कारण प्रदर्शन कर रहे किसानों में प्रमुख रूप से रोहित भदौरिया, अवधेश कुमार ओझा, सत्य प्रकाश, कुल्लू ओझा, राजेश शाक्य, पप्पू ओझा, राधारमण, बबलू मिश्रा ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सहकारी संघ पर अति शीघ्र खाद मुहैया कराई जाए नहीं तो वह जिला अधिकारी के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी