टोकन लिए भटक रहे किसान,नहीं हो रही खरीद

संवादसूत्र बसरेहर कस्बा में स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का गेहूं न खरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:09 PM (IST)
टोकन लिए भटक रहे किसान,नहीं हो रही खरीद
टोकन लिए भटक रहे किसान,नहीं हो रही खरीद

संवादसूत्र, बसरेहर : कस्बा में स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का गेहूं न खरीदने को लेकर किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कई किसान गेहूं से लोड ट्रैक्टर सहित कई दिनों से केंद्र पर खरीद होने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र के गांव चमनपुरा के किसान उदयवीर ने बताया कि वे टोकन लेकर बीते आठ जून से 50 क्विटल गेहूं से लोड ट्रैक्टर को लेकर केंद्र पर खरीद का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका गेहूं खरीदा नहीं गया। यही बात श्यामसुंदर नगला सबी, सोनू बहादुरपुर, सुरजीत व सुरेंद्र ने दोहराते हुए कहा कि हम लोगों के पास टोकन भी हैं किसी के पास चार जून तो किसी के पास पांच जून लेकिन फिर भी हमारा गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है, केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले ही अधिक गेहूं की खरीद कर ली गई है जिस कारण वे टारगेट को पूरा करने में लगे हुए हैं। इससे बीते आठ दिन से किसानों के गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है जबकि इस केंद्र को प्रतिदिन 350 क्विटल गेहूं की खरीद करनी है। किसानों ने कहा कि हम लोग बड़ी मुश्किल से अपने गेहूं की रखवाली कर रहे हैं। मौसम हर पल बदल रहा है लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण हम किसानों का बड़ा नुकसान हो सकता है। केंद्र प्रभारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन आउट ऑफ नेटवर्क मिला। पीड़ित किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारे गेहूं की खरीद शनिवार तक नहीं हुई तो अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ क्रय केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। केंद्र पर बारदाना न होने के कारण किसानों की गेहूं की खरीद नहीं हो पाई थी, जिस पर तुरंत आदेश करते हुए केंद्र पर बारदाना पहुंचाया जा रहा है और मौके पर मौजूद सभी किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। सिद्धार्थ, एसडीएम सदर

chat bot
आपका साथी