किसानों ने रोका निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का कार्य

संवादसूत्र ऊसराहार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए प्रशासन ने अर्से पूर्व ही किसानों की भूमि अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:07 PM (IST)
किसानों ने रोका निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का कार्य
किसानों ने रोका निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का कार्य

संवादसूत्र, ऊसराहार : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए प्रशासन ने अर्से पूर्व ही किसानों की भूमि अधिग्रहण करके निर्माणदायी कंपनी को सौंप दी। काफी संख्या में किसानों का भुगतान ना मिलने से आक्रोशित किसानों ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर काम रुकवा दिया। कुदरैल गांव से शुरू होकर चित्रकूट को जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर इन दिनों निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। सोमवार को भुगतान ना मिलने से सुतियानी व नगला कोरी के किसानों ने ताखा चौराहे के समीप चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। किसान लाखन सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य ने बताया उनकी जमीन का अधिग्रहण कर, लिया गया है जिसमे लाखन सिंह के 14 लाख, प्रेमदास माध्यमिक विद्यालय के 18 लाख, ओमप्रकाश के लगभग 38 लाख इसके अलावा नरेश व गौरव के भी रूपयों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। तहसील के कई चक्कर लगा चुके हैं, तहसीलदार ताखा से भुगतान की मांग की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है, मुख्यालय जाने की बात कहकर टहला दिया जाता है। निर्माण कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के मैनेजर सचिन जैन ने किसानों को बहुत समझाया और शीघ्र ही भुगतान दिलाने के लिए विभाग को सूचना भेजने का आश्वासन दिया दिया तब किसानों ने काम तो शुरू करा दिया लेकिन चेतावनी भी दी यदि शीघ्र ही भुगतान नही मिला तो वह फिर से काम रोक देंगे। यूपीडा का कार्य देख रहे तहसीलदार ने बताया कि श्रीराम यादव ने बताया जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है वे अपने बैंक खाता की डिटेल सहित अन्य जानकारी विशेष भूमि अध्यापित कार्यालय इटावा मे दे दें, तब वहां से किसानों के खातों में भुगतान प्रेषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी