आढ़त से धान बिक्री के रुपये लेने गया किसान लापता

- दुकान के पास शर्ट व जूते मिलने से अनहोनी की आशंका - सीसी कैमरे से ठेका पर शराब खर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:19 PM (IST)
आढ़त से धान बिक्री के रुपये लेने गया किसान लापता
आढ़त से धान बिक्री के रुपये लेने गया किसान लापता

संवादसूत्र, बकेवर : ग्राम इकनौर में दो दिन पूर्व आढ़त से धान बिक्री के रुपये लेने गया किसान साइकिल सहित रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। तालाब पोखर आदि को भी खंगाला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में किसान साइकिल सहित तालाब में तो नहीं गिर गया।

इकनौर निवासी मोनू दुबे उर्फ मनमोहन पुत्र प्रकाश नारायण उर्फ भूरे शुक्रवार की सुबह 10 बजे साइकिल से लखना कस्बा स्थित एक धान की आढ़त पर बेचे गए धान की बिक्री के रुपये लेने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो भाई संजीव दुबे व प्रदीप दुबे ने तलाश शुरू की। स्वजन ने शनिवार को भी अपनी रिश्तेदारियों में भी तलाशा। समीपवर्ती गांव महासिंहपुर गए तो राजा की गुमटी के पास रखे जूते और शर्ट मोनू दुबे के पाए गए। इस पर अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस के मुताबिक गुमशुदा मोनू दुबे की लोकेशन शनिवार की शाम 5.32 बजे ग्राम महासिंहपुर के पास स्थित देशी शराब के ठेके पर मिली है। देशी शराब ठेके पर लगे सीसी कैमरे में वह शराब लेते हुए देखा गया है। उसने 500 रुपये देकर शराब का क्वार्टर खरीदा था। गद्दीदार ने 500 रुपये के नोट से क्वार्टर के पैसे काटने के बाद शेष रुपये वापस कर दिए थे। इसके बाद वह कहां गया, इसके बारे में पता किया जा रहा है। किसान के पास मौजूद मोबाइल फोन बंद है। फोन की लोकेशन शुक्रवार की देर शाम तक थाना क्षेत्र के हाईवे तक मिली है। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ साधूराम मौके पर पंहुचे और स्वजन को लापता किसान को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी