देश भर के विशेषज्ञ डाक्टर जुटे हैं दोनों शेरनी को बचाने में

गौरव डुडेजा इटावा पिछले 10 दिन से इटावा सफारी पार्क में कोरोना से संक्रमित चल रहीं शे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:11 PM (IST)
देश भर के विशेषज्ञ डाक्टर जुटे हैं दोनों शेरनी को बचाने में
देश भर के विशेषज्ञ डाक्टर जुटे हैं दोनों शेरनी को बचाने में

गौरव डुडेजा, इटावा

पिछले 10 दिन से इटावा सफारी पार्क में कोरोना से संक्रमित चल रहीं शेरनी जेनिफर व गौरी को बचाने के लिए सफारी प्रशासन ने देश भर के विशेषज्ञों की मदद ली है। शेरनी के इलाज के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली, वेटनरी विश्वविद्यालय मथुरा, भालू संरक्षण केंद्र आगरा व केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के विशेषज्ञों की मदद ली गई है। हालांकि 10 दिन बाद भी दोनो शेरनियों ने खाना नहीं खाया है वे केवल पानी व सूप पी रहीं हैं। हालांकि वे चल फिर खूब रहीं हैं। उनको दवाओं के साथ ग्लूकोज की बोतलें भी चढ़ाई जा रही हैं। दोनों शेरनी का इलाज पशु अस्पताल में हो रहा है। शेरनी जेनिफर व गौरी 30 अप्रैल को पहली बार बीमार हुईं थी। कोविड जांच कराने पर उन्हें संक्रमित पाया गया था। उनकी रिपोर्ट 7 मई को आई थी उसके बाद से उनका लगातार इलाज किया जा रहा है। शेरनी के इलाज के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान यानी आइबीआरआइ बरेली के वैज्ञानिक डॉ. करीकलन, डॉ. महेंद्रम व देश के प्रसिद्ध वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. एम पावड़े से सलाह ली गई है वहीं वेटनरी विश्वविद्यालय मथुरा के डॉ. आरपी पांडेय, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव व केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के वैज्ञानिकों के अलावा भालू संरक्षण केंद्र आगरा के डॉ. इलैयाराजा से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा सलाह ली गई है। पशु पालन विभाग के तीन डॉक्टर कर रहे निगरानी दोनों शेरनी को बचाने के लिए पशु पालन विभाग के तीन डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं इनमें कानपुर चिड़ियाघर के भूतपूर्व चिकित्सक डॉ. आरके सिंह, कानपुर चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ. नासिर व इटावा के स्थानीय चिकित्सक डॉ. रॉबिन यादव 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सफारी के दो डॉक्टर कोरोना काल में छुट्टी पर चल रहे हैं इनमें डॉ. आरपी वर्मा के पुत्र के कोरोना संक्रमित होने के कारण वे ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं जबकि दूसरे डॉ. सर्वेश राय भी खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जो अभी निगेटिव नहीं हुए हैं। सफारी के निदेशक केके सिंह व उपनिदेशक सुरेश चंद राजपूत दिन में लगातार तीन बार पशु अस्पताल का निरीक्षण कर शेरनी की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सफारी में सभी कर्मचारियों का पहले ही आरटीपीसीआर टेस्ट करा दिया गया था जिनमें से पांच लोग संक्रमित पाए गए थे। जिन्हें अलग कर दिया गया है। जिस अस्पताल में शेरनी का इलाज चल रहा है वहां के स्टाफ को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। दोनों शेरनी के इलाज के लिए मथुरा, बरेली, आगरा, नई दिल्ली के के विशेषज्ञों की सलाह ली गई है। अभी दोनों शेरनी की हालत स्थिर है। खाना खाना अभी शुरू नहीं किया है। जल्द ही उम्मीद है इनकी स्थिति में सुधार होगा। केके सिंह, निदेशक इटावा सफारी पार्क

chat bot
आपका साथी