योगासन स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जासं इटावा योग एसोसिएशन तथा योगा हाइव हीलिग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय द्वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:10 PM (IST)
योगासन स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
योगासन स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जासं, इटावा : योग एसोसिएशन तथा योगा हाइव हीलिग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय योगासन स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन चौगुर्जी में किया गया। योगा हाइव की अध्यक्ष योगाचार्य डा. शिल्पी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राएं अक्टूबर में होने वाली राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी शारीरिक क्षमता व दमखम का परचम लहराएंगे।

जिला सचिव प्रीति गुप्ता ने बताया कि 8 से 12 आयु वर्ग में प्रथम ऋषिराज, द्वितीय अमोघ, तृतीय विराज, 12 से 16 आयु वर्ग में प्रथम वैभव देव, राजश्यामा, द्वितीय कृष्णा, तृतीय तेजस्वीनी, 16 से 25 आयु वर्ग में प्रथम अमन, द्वितीय हिमांशी, तृतीय साहिल व 21 से 30 आयु वर्ग में श्रुति तथा तृप्ति विजयी रहे। अध्यक्ष रविद्र कुमार ने बताया कि टाप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बहराइच में होने वाली राज्यस्तरीय योगासन स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विवेक रंजन गुप्ता ने कहा कि योग हमारी महान सांस्कृतिक विरासत का ही एक अंग है। नीतिका सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ व समृद्ध समाज की स्थापना हो सके, इसके लिए योग परम आवश्यक है। प्रतियोगिता संचालन में नमिता तिवारी, नीतू पुरवार, सीमा सिंह, निधि, कल्पना शर्मा, अर्पित गुप्ता, प्रतीक त्रिपाठी, योग कोच सचिन व श्रुति का सहयोग रहा।

-----------

डायबिटीज से छुटकारे को कराए विशेष आसन

जासं, इटावा : पांच दिवसीय वर्चुअल मधुमेह निवारण शिविर साईं उत्सव गार्डन में आयोजित किया गया। फिजिकल क्लास में भी खासी उपस्थिति रही। कक्षा में योग्य शिक्षकों द्वारा डायबिटीज से छुटकारा पाने में सहायक विशेष आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। सही भोजन एवं दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।

डा. श्रीकांत, डा. बीके मिश्रा ने डायबिटीज से बचाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सत्यभामा सिंह सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा ध्यान का अभ्यास तथा आसन, प्राणायाम, ध्यान से किस तरह इस रोग से छुटकारा पाएं, इसके बारे में जानकारी दी गई। शिविर के समापन अवसर पर उन्होंने मधुमेह विनाशिनी मुद्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे प्रतिदिन आधा घंटा इसके अभ्यास से इस बीमारी के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।

शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी खासी अच्छी में रहीं। शिविर में दीप्ति मित्तल, कुसुम, रूचि मेहरोत्रा, वशु, रतन, बेवी वर्मा, शिखा, राकेश, अंजू भसीन, आरके अग्रवाल, नीलिमा, सुनीता चौबे, वर्षा चौबे आदि का विशेष सहयोग रहा। अंजू अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी