बरालोकपुर में हर घर वायरल की चपेट में

संवादसूत्र बरालोकपुर कस्बा बरालोकपुर वायरल बुखार की चपेट में है। बुखार का प्रकोप इस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:56 PM (IST)
बरालोकपुर में हर घर वायरल की चपेट में
बरालोकपुर में हर घर वायरल की चपेट में

संवादसूत्र, बरालोकपुर : कस्बा बरालोकपुर वायरल बुखार की चपेट में है। बुखार का प्रकोप इस कदर है कि हर घर से कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक बेखबर है। पीड़ितों के मुताबिक डाक्टर डेंगू बुखार का प्रकोप बता रहे हैं।

दिनेश गुप्ता के पुत्र जतिन, दो पुत्री और पत्नी को बुखार है। नितिन गुप्ता ने बताया कि वह स्वयं बुखार से पीड़ित हैं। उनकी मां के अलावा बहन स्वाति गुप्ता को डाक्टर ने डेंगू बुखार बताया है। अवधेश दुबे के पुत्र नितिन दुबे भी डेंगू की चपेट में हैं। उन्होंने बताया इटावा में चेक कराने पर 18 हजार प्लेटलेट्स बताकर डेंगू की रिपोर्ट दी गई। स्वजन उनको आगरा ले गए हैं। साथ में उनकी पत्नी भी बुखार से पीड़ित हैं। वहीं रजत शर्मा भी बुखार की चपेट में हैं।

मगन गुप्ता ने बताया कि उन्हें बुखार आ रहा था, चेक करवाया तो डाक्टर ने डेंगू बताया। कस्बावासी वायरल बुखार को लेकर परेशान हैं। हर घर में वायरल बुखार को लेकर चारपाई बिछी हुई हैं। वायरल बुखार की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोई कैंप लगाकर वायरल बुखार की दवा वितरित नहीं की है।

chat bot
आपका साथी