सूरज की तपिश भी नहीं डिगा सकी मतदाताओं का उत्साह

जागरण संवाददाता इटावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रति आम ग्रामीण जनता का किस तरह का रुझ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:47 PM (IST)
सूरज की तपिश भी नहीं डिगा सकी मतदाताओं का उत्साह
सूरज की तपिश भी नहीं डिगा सकी मतदाताओं का उत्साह

जागरण संवाददाता, इटावा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रति आम ग्रामीण जनता का किस तरह का रुझान हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोमवार को मतदान के दौरान मिला। सुबह से ही सूरज की तपिश निरंतर बढ़ती गई दोपहर से अपराह्न के मध्य पारा 40 डिग्री के आसपास रहा इसके बावजूद मतदाता लोकतंत्र के महापर्व पर कतारबद्ध होकर मतदान रूपी आहुति डालने से चूके नहीं। सुबह से चली मतदान की रफ्तार निर्धारित समय शाम छह बजे तक कम नहीं हुई इससे कई बूथों पर तो शाम छह बजे के बाद तक वोटिग चली। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। देर रात तक भरथना के ग्राम पंचायत पाली खुर्द, चकरनगर के सहसों में वोटिग जारी थी। शाम छह बजे तक लगभग 68 फीसद मतदान की संभावना है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के आठ ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत 471 ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 1624 बूथों पर सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। समाजवादी और प्रगतिशील समाजवादी का आपसी समझौता होने से दोनों दलों को अपने गृह जनपद में अच्छे परिणाम प्रस्तुत करने हैं। इसके लिए बीते सप्ताह से प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने ब्लाक ताखा, सैफई, बसरेहर तथा जसवंतनगर में काफी ताकत लगाई। इसी तरह अन्य दलों के नेताओं ने ताकत लगाई है, इन सभी के वर्चस्व की स्थिति का खुलासा आगामी दो मई को मतगणना होने पर होगा। इस चुनाव में सबसे ज्यादा क्रेज गांव की सरकार अपने हाथ में लेना है इसके तहत प्रधान पद के कुल 471 पदों के लिए 4076 उम्मीदवार मैदान में हैं इन सभी की किस्मत मतदाताओं ने मतपेटिकाओं में बंद कर दी है।

दूरदराज से आए मतदाता

पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किस तरह क्रेज है इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब बसरेहर ब्लाक क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य कई दूरदराज स्थानों पर आजीविका पा रहे लोग अपने स्वजन और रिश्तेदारियों के चलते वोट डालने के लिए अपने-अपने पैतृक गांव आए। दिल्ली से आए सचिन चौधरी ने बताया कि भाई प्रधान पद के प्रत्याशी होने से सभी को मतदान करने के लिए आना पड़ा। इस तरह की बात कई मतदाताओं ने बताई जो धूप की परवाह किए बगैर खुले आसमान तले कतारबद्ध होकर मतदान में भागेदारी कर रहे थे।

ब्लाक वाइज मतदान फीसद की समयानुसार स्थिति

ब्लाक 09 बजे 11 बजे 01 बजे 03 बजे 5 बजे

जसवंतनगर 8.0 21.0 43.0 53.0 64.0

ताखा 10.0 24.0 31.8 51.6 63.0

सैफई 12.3 24.0 42.0 55.5 69.0

बढ़पुरा 12.0 21.5 34.0 47.75 58.0

बसरेहर 13.0 26.0 37.0 51.0 62.0

भरथना 10.5 24.0 41.33 53.0 66.50

महेवा 8.5 21.0 33.79 47.5 61.10

चकरनगर 9.0 21.0 41.33 49.0 61.0

कुल पांच बजे तक 63 फीसद मतदान

chat bot
आपका साथी