ओडीएफ होने के बाद भी शौचालय विहीन है पीड़िता का गांव

संवाद सहयोगी जसवंतनगर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पूरे जनपद में प्रत्येक घर में शौचाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:22 PM (IST)
ओडीएफ होने के बाद भी शौचालय विहीन है पीड़िता का गांव
ओडीएफ होने के बाद भी शौचालय विहीन है पीड़िता का गांव

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पूरे जनपद में प्रत्येक घर में शौचालय होने का दावा किया गया था परंतु यह दावा हकीकत में नजर नहीं आता है। दुष्कर्म की शिकार हुई महिला के घर में ही शौचालय नहीं था। उसे शौचक्रिया के लिए शाम को खेत में जाना पड़ता था। जिससे वह बुधवार की रात्रि दुष्कर्म का शिकार हो गई। इस गांव को ओडीएफ भी घोषित कर दिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता के गांव में कई घर ऐसे भी हैं जिनमें आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, एक तरफ जहां सरकार करोड़ों रुपये खर्च करके गांवों को खुले में शौच मुक्त करने में जुटी है वहीं अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह योजना असफल साबित हुई है। 28 वर्षीय महिला देर शाम घर से शौच के लिए निकली थी, उसे क्या पता होगा आज वो वापस घर सकुशल नहीं पहुंच पाएगी। बच्ची के घर पहुंचने के काफी देर तक उसके वापस न आने पर बच्ची के बताने पर घर वाले उसे ढूंढ़ने निकले तो महिला गांव के बाहर बाजरे के खेत में बेहोश नग्न अवस्था में मिली। पीड़िता के यहां अभी तक शौचालय नहीं बना। उसके पति ने कहा कि गांव के प्रधान व प्रशासन की अनदेखी के चलते उसके यहां शौचालय नहीं बना। अगर घर में शौचालय होता तो उसकी पत्नी के साथ यह घटना नहीं होती। उसके यह भी बताया कि पत्नी जब घर से गई थी तो पैरों में चांदी की पायल व गले में सोने का मंगलसूत्र पहने थी। कानों के कुंडल आर्टिफिशियल थे। वह सब नहीं मिले और गायब थे। बुधवार की देर शाम गांव मे एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक अनिल कुमार उर्फ जौहरी पुत्र विनोद के स्वजन द्वारा बचाव में कहा जा रहा है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी