सचिवों के साथ रोजगार सेवकों ने भी दिया धरना

जागरण संवाददाता इटावा सीडीओ डॉ. राजा गणपति आर पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई व अन्य गंभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:08 PM (IST)
सचिवों के साथ रोजगार सेवकों ने भी दिया धरना
सचिवों के साथ रोजगार सेवकों ने भी दिया धरना

जागरण संवाददाता, इटावा : सीडीओ डॉ. राजा गणपति आर पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई व अन्य गंभीर आरोप लगाकर पंचायत सचिवों का छठवें दिन मंगलवार को विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। समर्थन में पंचायत रोजगार सेवकों के धरना पर बैठने से उत्साह और अधिक बढ़ गया। सभी वक्ताओं ने कहा उच्चाधिकारी कुछ साथियों की कार्रवाई वापस लेकर फूट डालो-राज करो की नीति अपना रहे हैं हमारा संगठन और साथ देने वाले अन्य सभी संगठन एकजुट है अब मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना सभा ग्राम विकास अधिकारी बृजेंद्र कुमार धनगर की अध्यक्षता में हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष प्रशांत पोरवाल ने कहा कि ऐसे साथियों की कार्रवाई समाप्त की गईं है जिन्हें उनकी जानकारी तक नहीं थी। ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा कि कार्रवाई समाप्त करने की प्रक्रिया अधूरी है, इसके अलावा अन्य मांगे हैं। सभी मांगे पूरी होने पर ही आंदोलन को विश्राम दिया जाएगा। रोजगार सेवक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, बसरेहर अध्यक्ष विशाल सिंह तथा ताखा अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि आज बुधवार को जनपद के 370 साथी धरना में उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी