बिजली अधिकारियों ने काटे 107 कनेक्शन

जागरण संवाददाता इटावा शासन के निर्देश पर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यवस्था देने तथा ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:05 PM (IST)
बिजली अधिकारियों ने काटे 107 कनेक्शन
बिजली अधिकारियों ने काटे 107 कनेक्शन

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन के निर्देश पर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यवस्था देने तथा ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने को लेकर अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने उपखंड अधिकारी सचिन कुमार के साथ शहर के अनेक भागों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने 325 कनेक्शन चेक करके 107 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए।

अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि उपखंड अधिकारी सचिन कुमार व अवर अभियंता सुनील कुमार की टीम ने 58 कनेक्शन चेक किये और 33 कनेक्शन काट दिए तथा तीन के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराया।

उपखंड अधिकारी विवेक कुमार सिंह व अवर अभियंता विपिन कुमार श्रीवास्तव व विनय शील की टीम ने 65 कनेक्शन चेक किये और 35 कनेक्शन काट दिए तथा बिजली चोरी में 5 के खिलाफ मुकदमा कराया।

उपखंड अधिकारी लव कुमार वर्मा व ैअवर अभियंता नवल किशोर की टीम ने 102 कनेक्शन चेक करके 39 बकायेदारों द्वारा बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए। मारपीट कर अपमानित किया

भरथना : ग्राम सराय चौरी की राजकुमारी पत्नी महेश ने थाना पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपित उनकी जगह पर निर्माण करा रहे थे। जिसकी शिकायत थाना दिवस में की थी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चल रहे कार्य को रुकवा दिया। इसी बात से नाराज आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दी और कपड़े फाड़ कर अपमानित किया। संस छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे

भरथना : भरथना बिधूना रोड पर भैसाई मोड़ के समीप संत केवलानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रोहन सिह यादव, प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह सहित छात्र छात्राओं ने पौधे रोपे। विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 100 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। संस शिवपाल ने जताया शोक

इटावा : प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजसेवी नफीस अहमद के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। वह शिक्षक खुर्शीद आलम के पिता थे। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, डा. आशीष कुमार, आमीन, अभिषेक आजाद, मोहित गौतम आदि हैं। वि. अवकाश के आदेश पर जताई नाखुशी

बकेवर : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को शासन ने अब छुट्टियों के मामले में राहत दी है। वह साल में 11 आकस्मिक अवकाश कभी भी अपनी मर्जी से ले सकेंगे। इस पर आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष सुर्जन सिंह, महामंत्री सर्वेश वाजपेयी, पंकज तिवारी ने कहा है कि सहायक अध्यापक पद से समायोजन समाप्त होने के बाद अनेक शिक्षामित्र खुदकुशी कर चुके हैं और कई अवसाद में हैं। शायद अवकाश का यह फार्मूला इसलिए लागू किया गया ताकि वे अपना इलाज करा सकें। आर्थिक समस्या दूर करने के बजाय अवकाश पर आदेश मजाक बनाने जैसा है। संसू लड़की भगाने पर दबिश

भरथना : मध्य प्रदेश के जिला दतिया के थाना पंडोखर के एएसआई रामजुहार ने बताया कि उनके थाने में एक लड़की के भगाने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसका आरोपित भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुरा में होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर भरथना पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी गई। संस

chat bot
आपका साथी