व्यवसायिक गतिविधियों संग बढ़ा बिजली का लोड

जागरण संवाददाता इटावा अनलॉक दौर में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने से बिजली का लोड बढ़ गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:09 PM (IST)
व्यवसायिक गतिविधियों संग बढ़ा बिजली का लोड
व्यवसायिक गतिविधियों संग बढ़ा बिजली का लोड

जागरण संवाददाता, इटावा : अनलॉक दौर में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने से बिजली का लोड बढ़ गया है। इसके कारण शहर और कस्बों में ट्रांसफार्मर और बिजली की लाइनों पर लोड बढ़ने से फॉल्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं। अघोषित कटौती के बीच लाइनों में फॉल्ट ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इससे सारा शहर हलकान है।

शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे बिजली देने का रोस्टर बना हुआ है, लेकिन यह रोस्टर असरदार साबित नहीं हो रहा है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान भी कई बार बिजली की लाइन ट्रिप हो जाती थी। स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ पंखे, कूलर और एसी चलने से बिजली की खपत अधिक हो रही है। अब अनलॉक होने से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। 12 घंटे के अनलॉक में सुबह सात बजे से दुकानें खुलनी शुरू हो जाती हैं और शाम सात बजे तक चलती हैं। कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, आभूषण व अन्य सामान की दुकानों पर एसी चलने से बिजली का लोड बढ़ा है। वहीं मांग बढ़ने से फैक्ट्रियों में उत्पादन भी बढ़ा है। इससे बिजली का उपभोग भी बढ़ा है। शहर में औद्योगिक स्थान का फीडर अलग नहीं है। इस पर आवासीय इलाके का भी लोड है। इसके कारण इस पर फॉल्ट की दिक्कत रहती है। फॉल्ट होने पर उन्हें सही होने में समय भी लग जाता है। यह स्थिति शहर के अन्य इलाकों की भी है। ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कतें किसानों को फसलों की सिचाई के लिए पानी की जरूरत है, क्योंकि रजबहों व नहरों में पानी का संकट है। उन्हें नलकूप चलाने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। कस्बों में भी अनलॉक होने से व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं। वहां के ट्रांसफॉर्मर और लाइन पर लोड बढ़ा है। एक्शन मोड में बिजली विभाग अनलॉक होने के बाद बिजली विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को अधिशासी अभियंताओं ने एसडीओ और जेई के साथ बैठक की। उनको वसूली बढ़ाने के साथ बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए गए। गर्मी को देखते हुए विद्युत आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण चेकिग के साथ वसूली अभियान भी प्रभावित हो रहा था, अब तेज होने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी