ब्रांच रेलवे लाइनों का जल्द हो जाएगा विद्युतीकरण

जागरण संवाददाता, इटावा : रेलवे ट्रैक बाधित होने पर इटावा जंक्शन से निकली ब्रांच लाइनें काफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:11 PM (IST)
ब्रांच रेलवे लाइनों का जल्द हो जाएगा विद्युतीकरण
ब्रांच रेलवे लाइनों का जल्द हो जाएगा विद्युतीकरण

जागरण संवाददाता, इटावा : रेलवे ट्रैक बाधित होने पर इटावा जंक्शन से निकली ब्रांच लाइनें काफी कारगर साबित होती हैं। रेलवे प्रशासन ने इसकी महत्ता समझते हुए इन लाइनों का जल्द विद्युतीकरण कराने का निर्णय लिया है। ऐसा होने पर इन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन कराने के लिए इंजन बदलने की कवायद समाप्त हो जाएगी। इससे समय और धन की बचत होगी।

इटावा जंक्शन से ग्वालियर-¨भड, बटेश्वर-आगरा तथा मैनपुरी के लिए ब्रांच लाइनें निकली हैं, तीनों ब्रांच लाइनों पर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें बीते दो सालों से दौड़ रही हैं। इन तीनों लाइनों से जंक्शन की स्थिति चौराहा जैसी है। यहां से दिल्ली-चेन्नई, मुंबई, फर्रुखाबाद-बरेली तथा एटा-कासगंज चारों ओर के रेलमार्ग पर पहुंचा जा सकता है। इससे तीनों लाइनें रेलवे के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं।

हादसा होने पर ज्यादा राहत

हादसा होने पर यह ब्रांच लाइनें काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं, बीते दो सालों में दिल्ली-हावड़ा, झांसी-कानपुर तथा फर्रुखाबाद में कई बार ट्रेन डिरेल होने के हादसे हो चुके हैं। उस समय यह तीनों ब्रांच लाइनें काफी कारगर सिद्ध हुई। ट्रेनों का डायवर्जन इन लाइनों के माध्यम से किया गया। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचना संभव हो सका।

विद्युतीकरण से होगा लाभ

तीनों ब्रांच लाइनों का विद्युतीकरण होने पर रेलवे को डीजल की बचत होगी साथ पर्यावरण भी प्रभावित नहीं होगा। सबसे बड़ा लाभ यह होगा अभी तक तीनों लाइनों से आने वाली ट्रेनें डीजल इंजन से यहां आती हैं। इसके बाद डीजल इंजन हटवाकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है। इस कवायद में करीब आधा घंटा से ज्यादा समय लगता है। इस दौरान सबसे व्यस्त मार्ग कहे जाने वाले दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है।

''रेलवे बोर्ड ने इन तीनों ब्रांच लाइनों पर विद्युतीकरण कराने के आदेश कर दिए हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगरा-बटेश्वर ब्रांच लाइन को पहले लिया गया है। इसके साथ ही अन्य दोनों ब्रांच लाइनों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। - डीएस मीणा, यातायात निरीक्षक रेलवे

chat bot
आपका साथी