बिजली उपभोक्ताओं को ट्रिपिग से नहीं मिली राहत

जागरण संवाददाता इटावा पिछले कुछ दिनों से बिजली की व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी बनी हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:21 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं को ट्रिपिग से नहीं मिली राहत
बिजली उपभोक्ताओं को ट्रिपिग से नहीं मिली राहत

जागरण संवाददाता, इटावा : पिछले कुछ दिनों से बिजली की व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। लगातार आपूर्ति नहीं मिल रही है। लोगों को ट्रिपिग का सामना करना पड़ रहा है। लगभग पखवाडे़ भर से जिले में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। शहर में पावर हाउस और सिविल लाइन उपकेंद्र से जुडे़ क्षेत्रों में ट्रिपिग की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। स्थिति यह है कि कई बार तो 10 और 15 मिनट के अंतराल में ही सप्लाई ट्रिप कर जाती है और एक या दो मिनट के बाद बिजली आ जाती है। दिन ढलने के साथ समस्या बढ़ती जाती है। शाम पांच बजे से 10 बजे तक सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश का कहना है कि आपूर्ति सभी जगह बराबर मिल रही है, लेकिन बिजली चोरी करने वालों की वजह से लाइन पर लोड बढ़ जाता है। स्वचालित सिस्टम होने के कारण जैसे ही लोड बढ़ता है, लाइन अपने आप ट्रिप कर जाती है। बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि बिजली चोरी न करें। यदि चोरी रुक जाए तो फाल्ट की समस्या खुद ही खत्म हो जाएगी।

ये है ट्रिपिग की वजह अधीक्षण अभियंता संदीप अ्रग्रवाल का कहना है कि शहर में कटिया चोरी की बजह से लाइनें ट्रिप कर जाती है। लोगों से भी अपील की गई है कि वह कटिया चोरी की जानकारी दें। अधिकारियों का कहना है कि जिनके कनेक्शन काटे जा चुके हैं, उनमें से कई के बेहद आलीशान घर बने हुए हैं। बहुतों के यहां एसी और अन्य भारी उपकरण भी हैं। अचानक जब ये चालू लाइनों पर कटिया डालते हैं तो निश्चित सप्लाई लाइन पर अचानक लोड बढ़ जाता है। जिससे तारों के टूटने, जंफर टूटने और ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने की समस्या होती है। अधिकारियों का कहना है कि दिन में तो चेकिग के दौरान कटिया नहीं मिलती, लेकिन रात होते ही बिजली की चोरी शुरू कर दी जाती है।

chat bot
आपका साथी