जाम से निजात दिलाने को चौराहों से हटेंगे विद्युत पोल

संवाद सहयोगी, चकरनगर : सर्किल के थाना क्षेत्रों में बढ़े यातायात से आए दिन जाम की समस्या को दे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 11:15 PM (IST)
जाम से निजात दिलाने को चौराहों से हटेंगे विद्युत पोल
जाम से निजात दिलाने को चौराहों से हटेंगे विद्युत पोल

संवाद सहयोगी, चकरनगर : सर्किल के थाना क्षेत्रों में बढ़े यातायात से आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को एसएसपी ने सर्किल का निरीक्षण किया। जिसमें जाम की मुख्य समस्या चौराहों पर लगे विद्युत पोलों को माना। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अतिशीघ्र पोल हटवाने की मांग की है। उदी चंबल पुल में खराबी आने से चकरनगर क्षेत्र में यातायात के दबाव से 11 मई से जाम के हालात हैं। जाम में लोग आए दिन फंसे रहते हैं और एंबुलेंस भी समय से मरीजों को अस्पताल नहीं पहुंचा पा रही है। भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के दर्द को महसूस कर एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने चकरनगर व सहसों थाना क्षेत्र के मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चकरनगर व हनुमंतपुरा चौराहे पर लगे विद्युत पोल व वृक्षों से जाम का लगना माना गया। एसएसपी ने बताया कि मध्य प्रदेश से आने वाली लंबी गाड़ियां चौराहों पर लगे विद्युत पोल और वृक्षों की वजह से एक बार बैक करके घूम पा रही हैं। जिसमें काफी समय जाया होता है और वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। बताते चलें कि हनुमंतपुरा चौराहा और चकरनगर में सड़क किनारे बने फुटपाथ पर सजी दुकानों से भी आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फुटपाथ से हथठेलियों को दुकानदार नहीं हटाते हैं और पास आने पर चालकों से झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी