डंपर ने चार को कुचला, दो किशोरों की मौत

संवादसूत्र उदी (इटावा) बढ़पुरा थाना क्षेत्र ग्राम सुनवारा के समीप मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:02 PM (IST)
डंपर ने चार को कुचला, दो किशोरों की मौत
डंपर ने चार को कुचला, दो किशोरों की मौत

संवादसूत्र, उदी (इटावा) : बढ़पुरा थाना क्षेत्र ग्राम सुनवारा के समीप मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे तीन किशोरों को कुचलने के अलावा एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे पैदल जा रहे दो किशोरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक किशोर व बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। तीनों किशोरवय बच्चे सोमवार की रात इटावा शहर में एक बरात में लाइट उठाने की मजदूरी करने के बाद अपने ग्राम सुनवारा जा रहे थे। ग्राम सुनवारा निवासी 17 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र लोटन सिंह, 12 वर्षीय विजय सिंह पुत्र भारत सिंह एवं 13 वर्षीय करन पुत्र महावीर सोमवार की रात इटावा शहर में एक शादी समारोह में बरात की लाइट उठाने के लिए गए थे। बरात चढ़ने के बाद मजदूरी लेकर तीनों शहर से करीब पांच किमी दूर अपने घर के लिए पैदल जा रहे थे। मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास पर अपने गांव के समीप सुबह करीब नौ बजे पहुंचे ही थे कि मानिकपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को सामने से कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित डंपर ने आगे जा रही बाइक में भी पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 24 वर्षीय रॉकी पुत्र सुरेंद्र निवासी मानिकपुर थाना इकदिल गंभीर घायल हो गए। रॉकी मानिकपुर से उदी मोड़ जा रहा था। दुर्घटना में शैलेंद्र सिंह एवं विजय सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। करन एवं रॉकी को गंभीर घायल हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में दो किशोरों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना बढ़पुरा प्रभारी जीवाराम एवं डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को शव उठाने से मना करने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने और मौके पर आर्थिक सहायता की मांग की गई। इस पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ ही समय में सदर विधायक सरिता भदौरिया, सदर एसडीएम सिद्धार्थ, सदर तहसीलदार एन राम, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, सीओ सिटी जसवंतनगर रमेश चंद्र, सिविल लाइन, पछायगांव, सदर कोतवाली आदि थानों के पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। विधायक ने आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम करीब दो घंटे तक रहा।

chat bot
आपका साथी