बहन की शादी के कार्ड बांटने निकले युवक को डंपर ने कुचला

संवादसूत्र बसरेहर (इटावा) बरेली-ग्वालियर हाईवे पर चौबिया व बसरेहर थाने की सीमा पर स्थि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:19 PM (IST)
बहन की शादी के कार्ड बांटने निकले युवक को डंपर ने कुचला
बहन की शादी के कार्ड बांटने निकले युवक को डंपर ने कुचला

संवादसूत्र, बसरेहर (इटावा) : बरेली-ग्वालियर हाईवे पर चौबिया व बसरेहर थाने की सीमा पर स्थित लोहिया नहर पुल पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक युवक की मृत्यु हो गई तथा उसके दोस्त व एक अन्य घायल हो गए। रविवार की सुबह करीब सात बजे हुई दुर्घटना में तीनों लोगों को 22 चक्का डंपर बाइक सहित 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। मरने वाला युवक अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था।

32 वर्षीय भानु तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी ग्राम खम्हेला थाना मंगलपुर कानपुर देहात अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकला था। वह अपने खास दोस्त सैफ खान पुत्र मुन्नू खान निवासी झींझक के साथ ग्राम कुम्हावर थाना सैफई में उसके मामा नफीस खां के घर पर शनिवार की शाम कार्ड देने आने पर वहीं रुक गया था। अगले दिन रविवार की सुबह दोनों बाइक से लौटने लगे, तभी सैफ खान के ममेरे भाई पुत्र बिट्टू उर्फ साकिब साथ चलने की जिद करने लगा। इस पर तीनों लोग बाइक पर सवार होकर कानपुर देहात के लिए निकल गए। वे लोहिया नहर पुल पर पहुंचे, तभी हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे भानु तिवारी का हेलमेट सिर से निकलकर नहर में जा गिरा। डंपर के नीचे बाइक सवार तीनों लोग फंसे होने के बावजूद भी चालक रुका नहीं और डंपर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर मौजूद लोग चिल्लाए तब चालक डंपर को छोड़कर भाग गया। मौके पर चौबिया थाना प्रभारी राजीव यादव व बसरेहर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस के जरिये तीनों घायलों को तत्काल सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया, जहां भानु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी