कोरोना एक---बढ़ते संक्रमण से न घबराएं, लक्षण नजर आएं तो जांच अवश्य कराएं

जागरण संवाददाता इटावा जनपद में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण तेजी स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:16 PM (IST)
कोरोना एक---बढ़ते संक्रमण से न घबराएं, लक्षण नजर आएं तो जांच अवश्य कराएं
कोरोना एक---बढ़ते संक्रमण से न घबराएं, लक्षण नजर आएं तो जांच अवश्य कराएं

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए जनपदवासियों से अपील है, कोरोना के लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराएं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर का। उन्होंने बताया जनपद में संक्रमण के बढ़ने के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए ऑक्सीजन की कोई कमी न हो, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिडरों का स्टॉक है, फिर भी कमी न पड़े इसके लिए ऑक्सीजन खरीदने का ऑर्डर दे दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि कांधनी के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। कांधनी में 350 बेड का कोविड-वार्ड पूरी तरह से तैयार है और वहां ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी संदेश दिया है कि परिस्थितियां विपरीत जरूर हैं लेकिन आप लोगों के सहयोग व योगदान से हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। जनपद के कुछ चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपचाराधीन हैं और उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्येंद्र यादव ने बताया जनपद में अब भी कुछ लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं यह एक गंभीर विषय है। इसलिए मैं सभी जनपदवासियों से अपील करता हूं, मास्क का प्रयोग करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल न जाएं, हो सके तो घर पर ही रहें। प्राणायाम व्यायाम करते रहें, संतुलित आहार लें, गुनगुना पानी पीएं।

chat bot
आपका साथी