ग्रामीणों की समस्या सुन डीएम ने फटकारा

संवादसूत्र बकेवर ब्लाक महेवा क्षेत्र के लुधियानी गांव में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने चौपाल लगाक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:01 PM (IST)
ग्रामीणों की समस्या सुन डीएम ने फटकारा
ग्रामीणों की समस्या सुन डीएम ने फटकारा

संवादसूत्र, बकेवर : ब्लाक महेवा क्षेत्र के लुधियानी गांव में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने चौपाल लगाकर जनता से सरकारी कार्यों की हकीकत जानी। जाब तथा अंत्योदय कार्ड, स्कूल में शिक्षा और मिड-डे मील की जानकारी ली। ग्रामीण ने खुलकर समस्याओं को प्रस्तुत करते हुए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ा। डीएम ने कड़े तेवर प्रदर्शित करते हुए फटकार लगाकर तीन दिन के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रोजगार सेवक से गांव में मनरेगा के जाब कार्ड की जानकारी ली तो कुल 150 कार्ड धारक बताए गए जिनमें 148 सक्रिय है इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गांव की आबादी की तुलना में कार्ड बहुत कम है। ग्रामीणों ने कहा हम लोग के जाब कार्ड बनाये ही नहीं जा रहे है। डीएम ने सचिव अनुज यादव व रोजगार सेवक को निर्देश दिये कि जितने लोग काम करना चाहते है उनके जल्द कार्ड बनाये जाये गांव के लोगों को सरकारी योजना का लाभ भी मिलना चाहिए। ग्राम प्रधान दयाशंकर ने किसान सम्मान निधि का कई किसानों को लाभ न मिलने की शिकायत की। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बताया कि तकनीकी कमी से 11 किसान वंचित हैं वैसे गांव के कुल 356 लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। पेंशन, आवास योजना में अपात्रों के चयन व अन्य समस्याओं को लेकर डीएम ने नाराजगी प्रकट की। सीडीओ संतोष कुमार राय, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद थे। मिड-डे मील में सिर्फ खिचड़ी डीएम ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई व भोजन की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने शिकायत की मिड-डे मील सिर्फ खिचड़ी मिलती है, मीनू के अनुरूप भोजन नहीं दिया जाता है। अधिकतर शिक्षक पढ़ाई के बजाए मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते है जिस पर शिक्षकों को बुलाया गया तो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनुपस्थित मिले। ग्रामीणों ने कोटा डीलर द्वारा राशन वितरण की तारीफ की।

chat bot
आपका साथी