नीबू चम्मच दौड़ में अव्वल रही दिव्यांग गुड़िया

संवादसूत्र ऊसराहार विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्पोर्ट इवेंट के तहत एक दिवसीय तह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:45 PM (IST)
नीबू चम्मच दौड़ में अव्वल रही दिव्यांग गुड़िया
नीबू चम्मच दौड़ में अव्वल रही दिव्यांग गुड़िया

संवादसूत्र, ऊसराहार : विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्पोर्ट इवेंट के तहत एक दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी मामन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ उपेंद्र कुमार भारती ने किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में भी गुण और अनुभव की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत उनका हौसला बढ़ाने की है।

चित्रकला प्रतियोगिता में सुंदरी ने प्रथम, अविनाश ने द्वितीय, पायल ने तृतीय स्थान पाया। सुलेख में यश प्रथम, विकास द्वितीय, शिवी तृतीय रही। कुर्सी दौड़ में देव प्रथम, संदीप द्वितीय, दीक्षा तृतीय, अनाज छूकर पहचानना में रंजना प्रथम, विशाल द्वितीय, गुब्बारा फोड़ में कृष्णा प्रथम, संदीप द्वितीय, दुर्गा तृतीय, नींबू चम्मच दौड़ में गुड़िया प्रथम, पायल द्वितीय, साफ्ट बाल थ्रो में कृष्णा प्रथम, अभी द्वितीय, बाल थ्रो में शालू प्रथम स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता का आयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा की देखरेख में किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश, अशोक, अवधेश कुमार, अवधेश सिंह, अनिल कुमार, जबर सिंह सहित कई स्पेशल एजूकेटर्स समेकित शिक्षा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी