स्पेशल टीएलएम से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे

-डाइट कैंपस में लगा टीएलएम मेला -स्पेशल एजूकेटर्स ने तैयार किए माडल्स जासं इटावा जनपद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:08 PM (IST)
स्पेशल टीएलएम से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे
स्पेशल टीएलएम से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे

जासं, इटावा : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला का आयोजन डायट कैंपस में किया गया। मेला का शुभारंभ बीएसए उमानाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने स्पेशल एजूकेटर्स द्वारा तैयार टीएलएम के विषय में जानकारी ली।

समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा और सभी स्पेशल एजूकेटर्स द्वारा आयोजित मेले में बीएसए ने कहा कि टीएलएम के प्रयोग से बच्चों के शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

सभी स्पेशल एजूकेटर्स द्वारा टीएलएम मेला में दिव्यांग बालक/बालिकाओं की आवश्यकता व रूचि के अनुरूप कक्षावार एवं विषयवार सरल, स्पष्ट तथा पाठ्यक्रम आधारित सस्ते, आकर्षक एवं स्वनिर्मित टीएलएम को तैयार किया गया। सभी स्पेशल एजूकेटर्स विद्यालय भ्रमण के समय दिव्यांग बच्चे के शिक्षण-प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग अधिकतम रूप से करेंगे। स्पेशल एजूकेटर्स (एचआई) द्वारा माडल्स पिक्टोरियल चार्टस, शरीर के अंग, आकृतियां, खेल व पहेली चार्ट, फलैश कार्डस, विभिन्न मानचित्र, कठपुतली, वर्णमाला, फलैनल बोर्ड, कोलाज व फ्लिप चार्ट आदि को निर्मित किया गया। स्पेशल एजूकेटर्स (वीआई) द्वारा माडल्स, चित्र, टेक्टाइल मानचित्र, टेक्टाइल ग्राफ, माडल्स, फ्लैनेल बोर्ड, त्रियामी माडल, स्पर्शी ग्लोब को निर्मित किया गया। इसी प्रकार स्पेशल एजूकेटर्स (आईडी) द्वारा फ्लैश कार्डस, बटनिग, अनबटनिग किट, पेग बोर्ड, अल्फाबेट/नंबर पजल्स आदि सामग्री को निर्मित/क्रय की गई।

कार्यक्रम के आयोजन में स्पेशल एजूकेटर्स प्रहलाद कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, नीलेश कुमार, जितेंद्र मौर्य, सच्चिदानंद पांडेय, ओम प्रकाश, रामकुमार यादव, शालिनी पांडेय, साधना मिश्रा, सत्य नारायण प्रसाद, अनिमेश कुमार, अवधेश कुमार, अतुल कुमार, अवधेश सिंह, यशवंत सिंह का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी