ओवरब्रिज पर डिवाइडर बने हादसे के सबब

संवादसूत्र बकेवर भरथना चौराहा स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के ऊपर से 33 हजार केवीए की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:22 PM (IST)
ओवरब्रिज पर डिवाइडर बने हादसे के सबब
ओवरब्रिज पर डिवाइडर बने हादसे के सबब

संवादसूत्र, बकेवर : भरथना चौराहा स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के ऊपर से 33 हजार केवीए की बिजली की लाइन निकली हुई है । इस बिजली लाइन के पोलों को क्षति न पंहुच सके इस लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने ओवरब्रिज के ऊपर सड़क पर सीमेंट से निर्मित तकरीबन दस बड़े-बड़े डिवाइडर रखवा दिए हैं जो हादसे के सबब बन गए हैं। इन डिवाइडर रूपी पत्थरों के शिकार अधिकतर दुपहिया वाहन सवार होते हैं, जो बड़े वाहनों से बचने के लिए ओवरब्रिज की सड़क पर किनारे चलते हैं और इन पत्थरों से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरब्रिज पर कई बार बड़ी दुर्घटना भी घटने से बच चुकी है। औरैया की ओर से आने वाले वाहन तेजी के साथ ओवरब्रिज पर चढ़ते हैं और अचानक वाहनों के ओवरटेक करने में यह पत्थर वाहन के सामने आ जाते हैं जिसके चलते चालक को अपने वाहन में पावर ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे वाहन में बैठी सवारियां एक-दूसरे से टकराकर चुटहिल हो जाती हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू का कहना है कि ओवरब्रिज पर पत्थर रखे होने की वजह से सप्ताह के अंतराल मे दो तीन दुर्घटना घटित हो रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे, सभासद पुरुषोत्तम मिश्रा, टिल्लू यादव, अनिल तिवारी पप्पू, सर्वेश बाबा, समाजसेवी रामनरेश चतुर्वेदी, डा संजय दीक्षित, अदन सिंह यादव, ज्वाला कठेरिया, पूर्व सभासद गोविद यादव आदि ने ओवरब्रिज पर रखे पत्थर रूपी डिवाइडरों को हटवाने की मांग नेशनल हाईवे अथॉरिटी से की है।

chat bot
आपका साथी