जिला जज ने टीका लगवाकर लोगों को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता इटावा जिले में बढ़ती हुई कोरोना की ऱफ्तार थामने के लिए टीका महोत्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:54 AM (IST)
जिला जज ने टीका लगवाकर लोगों को किया प्रेरित
जिला जज ने टीका लगवाकर लोगों को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, इटावा : जिले में बढ़ती हुई कोरोना की ऱफ्तार थामने के लिए टीका महोत्सव मनाया गया। जिसका बुधवार को आखिरी दिन था। इसी को सफल बनाने के लिए जिला सत्र न्यायालय में बुधवार को विशेष टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान जिला न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा ने भी टीकाकरण कराया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों से टीका लगवाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर ने बताया टीका उत्सव द्वारा जनपद के लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराया जा रहा है। बुधवार को पहली डोज 2831 लोगों को लगाई गई जबकि दूसरी डोज 320 लोगों को लगी। कुल मिलाकर 3151 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि लक्ष्य आठ हजार का था। महेवा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया उनके व टीम के द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया डॉ. संदीप के द्वारा किए गए सफल प्रयासों से लखना उपकेंद्र पर कई लोगों ने टीकाकरण करवाया। मनीष कुमार ने कहा कि टीकाकरण करवाने से पहले थोड़ी असहजता थी पर अब मानसिक रूप से भी सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। लखना निवासी नवल किशोर ने टीका लगवाने के बाद हर्ष व्यक्त किया। जनपद में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. केके सक्सेना ने बताया कि इटावा सफारी के कर्मचारियों का सामूहिक टीकाकरण करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से भूतपूर्व सैनिकों का टीकाकरण कराया गया। मेडिकल केयर यूनिट पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से जनता महाविद्यालय बकेवर की प्रधानाचार्य डॉ. नलिनी शुक्ला ने भी टीकाकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्येंद्र यादव ने बताया राधा स्वामी सत्संग स्थल में भी टीका उत्सव मनाया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी एवं समाज उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कोरोना टीकाउत्सव के अंतर्गत मेडिकल केयर यूनिट में पूर्व सैनिक लीग के सैनिकों को परिवार सहित, पत्रकार बंधुओं, शिक्षा जगत की लोग तथा व्यापारी गणों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डॉ. एनएस तोमर के निर्देशन में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. केके सक्सेना के नेतृत्व में सचिव हरीशंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति की देखरेख में वैकसीनेशन कार्य निरंतर चल रहा है। संवाद सूत्र, महेवा के अनुसार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 405 लोगों कोवैक्सीन लगाई गई। अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि महेवा सीएचसी पर 90 लोगों ने टीका लगवाया वहीं लखना पीएचसी पर 127 लोगों ने टीका लगवाया। क्षेत्र के सभी केंद्रों पर 405 लोगों ने टीका लगवाए हैं।

chat bot
आपका साथी