293 कोरोना मृतकों के आश्रितों को मिलेगी अनुग्रह राशि

राजकिशोर ऊसराहार (इटावा) कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के आश्रितों को 50-50 ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:36 PM (IST)
293 कोरोना मृतकों के आश्रितों को मिलेगी अनुग्रह राशि
293 कोरोना मृतकों के आश्रितों को मिलेगी अनुग्रह राशि

राजकिशोर, ऊसराहार (इटावा) कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के आश्रितों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि मिलेगी। जनपद में कोरोना मृतकों के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक ऐसे 293 परिवारों को राहत दी जा सकेगी। इनमें ताखा तहसील में सात परिवारों को लाभ मिलेगा। कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। लेकिन जिन लोगों की जांच में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी, ऐसे 293 लोग माने गए हैं। इनकी सूची तैयार कर सभी तहसीलों को भेज दी गई है। इनके आश्रित को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही उनके खाते में यह राशि पहुंच जाएगी। ताखा तहसील में कोरोना से जान गंवाने वाले वीरेंद्र नगला झावर, लीलावती ऊसराहार, मनोज कुमार कौड़िया, श्याम सिंह सती का नगला, लाखन सिंह नगला दुली, सुनीता देवी नगला पीपल पुंजा एवं विमला देवी सरसईनावर का नाम सूची में दर्ज है। एसडीएम ताखा कौशल कुमार ने बताया कि ताखा में सात लोगों के नाम कोरोना से हुई मौत में पाए गए हैं। जिनमें छह लोगों की फाइलों की कार्रवाई पूर्ण कर जनपद मुख्यालय पर भेज दी गई है। एक परिवार के लोग दिल्ली में हैं, उन्हें भी बुलाया गया है। वंचितों को करनी पड़ेगी पहल कोरोना से जान गंवाने वाले जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है, उनके नाम भी दर्ज किए जाएंगे लेकिन इसके लिए आश्रितों को पहल करनी पड़ेगी। दरअसल प्रशासन के पास भले ही आंकड़ा 293 का हो, लेकिन कोरोना मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कई गुना ज्यादा है, लेकिन उनके नाम प्रशासन के पास रिकार्ड में दर्ज नहीं है। इनके आश्रितों के पास सभी कागज उपलब्ध हैं, तो उन्हें भी सूची में शामिल कर लिया जाएगा। ऐसे लोग आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जिस अस्पताल में भर्ती कराया है, उसके कागज और मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर जनपद अथवा तहसील में अपना आवेदन किसी भी जगह पर कर सकते हैं। जांच के बाद उनका नाम भी सूची में शामिल कर लिया जाएगा। तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह ने बताया पूरे जनपद में अभी 293 लोगों की सूची है। सदर तहसील में 148 कोरोना मृतक तहसीलदार सदर श्रीराम यादव ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में कोरोना काल में 148 लोगों की मौत का आंकड़ा उनके पास आया है। इनमें 123 लोगों की फाइलों की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। मृतकों के आश्रित के खाते में दो दिन के अंदर पैसा भेज दिया जाएगा, जो शेष 23 परिवार बचे हुए हैं, वह जनपद से बाहर रहते हैं उन्हें भी सूचना भेजी गई है। उनके कागज मिलते ही उनका पैसा भी भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी