छोटे बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा विभाग

जागरण संवाददाता इटावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अनंत अग्रवाल ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:16 PM (IST)
छोटे बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा विभाग
छोटे बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा विभाग

जागरण संवाददाता, इटावा : व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अनंत अग्रवाल ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा मुहल्लों में बिना बताए छोटे व घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के यहां जाकर मोबाइल से फोटो खींचकर उपभोक्ताओं को बताए बगैर विद्युत चोरी में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है जिसकी जानकारी दो माह बाद उपभोक्ता को मिलती है।

उन्होंने विभाग की इस प्रक्रिया का विरोध किया है और कहा कि अगर कोई विद्युत उपभोक्ता चोरी करते पकड़ा जाए तो उसे पहले सूचित किए बिना चोरी का मुकदमा दर्ज कराना गलत है। मुहल्लों में विद्युत पोल मकानों से सटे हुए हैं और उस पोल से कई तार दूसरे उपभोक्ताओं के घरों को जाते हैं। पास वाले मकान से देखने पर यह मालूम होगा कि नाजायज तार पड़ा हुआ है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता से मांग की कि एक ही मोहल्ले में छोटे-छोटे विद्युत उपभोक्ताओं की चेकिग बंद कराएं। एसडीओ व विजीलेंस टीम का व्यवहार सही नहीं है। चेकिग के नाम शोषण बंद होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी