गांवों में तेजी से फैल रहा है डेंगू-मलेरिया बुखार

संवादसूत्र अहेरीपुर ब्लाक महेवा क्षेत्र के अहेरीपुर बीरपुर जगमोहनपुर निवाड़ी खुर्द द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:16 PM (IST)
गांवों में तेजी से फैल रहा है डेंगू-मलेरिया बुखार
गांवों में तेजी से फैल रहा है डेंगू-मलेरिया बुखार

संवादसूत्र, अहेरीपुर : ब्लाक महेवा क्षेत्र के अहेरीपुर, बीरपुर, जगमोहनपुर, निवाड़ी खुर्द, दादरपुर नगरिया, निवाड़ी कला सहित कई गांवों में मलेरिया डेंगू बुखार से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता से इन मरीजों को मजबूरन झोलाछापों से इलाज को कराना पड़ रहा है। हालात इसकदर बदतर है कि ग्राम प्रधानों द्वारा भी साफ-सफाई और छिड़काव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे बुखार के रोगियों में निरंतर इजाफा हो रहा है। सही मायनों में यह किसी महामारी से कम नहीं है, शायद ही कोई घर हो यहां बुखार से पीड़ित की चारपाई न बिछी हो। झोलाछाप इलाज के नाम पर धन लूट रहे हैं मरीजों का आर्थिक शोषण खुलेआम किया जा रहा है यही नहीं इलाके में खुली पंजीकृत अपंजीकृत पैथालाजी सेंटरों पर प्लेटस कम होने की रिपोर्ट देने से डेंगू का भय मरीज में व्याप्त हो जाता है ग्राम गोपियापुर निवासी शिवराज ने बताया कि मेरी पुत्री रोशनी 10 वर्ष को डेंगू हो गया था जिसे कस्बा से लेकर शहर में दिखाया गया सभी डाक्टरों ने मना कर दिया निराश होकर घर वापस आ गया तथा ईश्वर का नाम लेकर घर पर ही पपीता के पत्ते का रस बकरी का दूध पिला कर उसे ठीक किया अब बच्ची चलने फिरने लगी। अहेरीपुर के अक्षय तिवारी भी कई दिनों से डेंगू की चपेट में है, सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिला। अहेरीपुर पुलिस चौकी पर तैनात ऐसे कई जवान हैं जो मलेरिया डेंगू की चपेट में है। डेंगू बुखार के चलते क्षेत्र में बकरी के दूध की मांग बढ़ गई है पपीते के पत्ते का अर्क को लोग पपीता ढूंढ रहे हैं। शासन-प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी जानबूझकर मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। सीएमओ डा. भगवानदास से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी