डेंगू की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी भरथना मोहल्ला मोतीगंज में डेंगू की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ महिला की मृ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:48 PM (IST)
डेंगू की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा
डेंगू की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, भरथना : मोहल्ला मोतीगंज में डेंगू की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ महिला की मृत्यु हो गई। आधा दर्जन से अधिक लोग जिला मुख्यालय स्थित अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। डेंगू से महिला की मौत की जानकारी विधायक ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कॉल करके दी। मोतीगंज वार्ड सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वार्ड में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। मोहल्ले की अधेड़ महिला तपेस्वरी की डेंगू की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई, जबकि इनके पति रामबाबू तथा नातिन रिया, पुत्र आशीष, संतोष कुमार व संतोष कुमार की पत्नी कोमल सहित अन्य लोगों का भी डेंगू का इलाज चल रहा है। विपिन के मुताबिक उनकी भतीजी चारू पोरवाल, पुत्री खुशी पोरवाल, छोटे भाई नेक्से पोरवाल का पुत्र डेंगू की चपेट में आ जाने के कारण जिला स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। मोहल्ले के ही उमेश चंद्र त्रिपाठी की भांजी भूमि, पुत्र दीपक भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं और इटावा स्थित अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। डेंगू की चपेट में आने से महिला की मौत की जानकारी मिलते ही विधायक सावित्री कठेरिया, टिकल यादव ने मृतका के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।

chat bot
आपका साथी