सफाई में खानापूर्ति, जांच में मिला डेंगू का मरीज

संवादसूत्र ऊसराहार ऊसराहार में डेंगू को रोकने के लिए सफाई अभियान तो चला लेकिन नालि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:58 PM (IST)
सफाई में खानापूर्ति, जांच में मिला डेंगू का मरीज
सफाई में खानापूर्ति, जांच में मिला डेंगू का मरीज

संवादसूत्र, ऊसराहार : ऊसराहार में डेंगू को रोकने के लिए सफाई अभियान तो चला लेकिन नालियों का पानी अपनी जगह से हिला तक नहीं, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच को दौरान एक और डेंगू का नया मरीज मिला है। डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप ऊसराहार-भरथना मार्ग पर स्थित घरों में व्याप्त है। मुख्य कारण अधूरी नालियों में पानी का निकास न होने से महीनों पुराना पानी ओवरफ्लो होकर बहना है। कई घरों में चार-चार लोग बीमार हैं। इसी मार्ग पर रहने वाले शिवम तिवारी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल व अन्य साथियों के साथ एसडीएम ताखा व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव से नालियों की सफाई की मांग की थी। उन्होंने बताया कि ऊसराहार में नालियों का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार की देखरेख में एक दर्जन सफाई कर्मियों ने ऊसराहार-भरथना मार्ग पर नालियों की सफाई का अभियान चलाया, लेकिन बेअसर रहा। कालिका माता मंदिर को जाने वाले रास्ते में महीनों से नाली में पानी भरा हुआ है। शिवम तिवारी के घर में तीन लोग बीमार हैं। इसी तरह बंटू तिवारी, महेश वर्मा के घर में भी तीन-तीन लोग बीमार हैं। सियाराम राठौर के पुत्र रिषभ को बुखार आ गया। सीएचसी सरसईनावर में दिखाया। आराम न होने पर अपने पुत्र को तलाश कर इटावा में निजी डाक्टर के यहां भर्ती कराया है। हालत यह है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी लोग कर्ज लेकर इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बम्हनीपुर गांव में भी जांच की तो आरिफ में डेंगू के लक्षण पाए गए। सीएचसी प्रभारी डा. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन में बम्हनीपुर व ऊसराहार में एक-एक मरीज डेंगू का मिला है। बम्हनीपुर की ग्राम प्रधान शिवा तिवारी ने छिड़काव के लिए एंटी लार्वा की मांग की है। उन्हें दवा उपलब्ध कराई जा रही है। ऊसराहार में भी टीमें लगातार जांच कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी