एंबुलेंस में हो गया प्रसव

भरथना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा निवासी सोनम भारती के प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसको 108 एं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:32 PM (IST)
एंबुलेंस में हो गया प्रसव
एंबुलेंस में हो गया प्रसव

भरथना : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा निवासी सोनम भारती के प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसको 108 एंबुलेंस से सीएचसी ले जा रहे थे। चालक रजपाल सिंह, इमटी कमलेश कुमार जैसे ही ऊमरसेड़ा नहर पुल के समीप पहुंचे, तभी सोनम ने तेज प्रसव पीड़ा होने पर बालक को जन्म दिया। जच्चा व नवजात दोनों सुरक्षित हैं। उनको सीएचसी में भर्ती कराया गया। संस

---

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 13 से

भरथना : महावीर नगर स्थित मां अंबे पब्लिक स्कूल प्रांगण में गायत्री महायज्ञ के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा भरथना की बैठक मुख्य ट्रस्टी वीरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्होंने बताया कि प्रकाश इंटर कालेज के निकट स्थित गायत्री शक्ति पीठ स्थल पर 13 से 16 दिसंबर तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन कलश यात्रा, 14 दिसंबर को देव पूजन गायत्री महायज्ञ, 15 को कार्यकर्ता गोष्ठी तथा 16 को सामूहिक जाप गायत्री महायज्ञ एवं पूर्णआहुति का कार्यक्रम होगा। बैठक में बलदेव, सुधीर कृष्ण तिवारी, सुरेंद्र सिंह यादव, शिव किशोर शर्मा, पुनीत मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, अजय शुक्ला, देवाशीष चौहान, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, गौरव यादव, सन्नो शर्मा, मीरा आदि उपस्थित रहीं। संस

----------

-----------

आलू की फसल में भर दिया पानी

भरथना : ग्राम नगला छिरिहारन निवासी रिकी पत्नी सिद्ध गोपाल ने ग्राम मुरलीपुर निवासी लाड़ी पुत्र नवाब सिंह, गुल्ले पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके रमायन स्थित खेत में खड़ी आलू की फसल में जबरन पानी भर दिया। जब उसने इसका उलाहना दिया तो मारपीट पर आमादा हो गए। संस

-----

खुदकुशी की सूचना ने छकाया

भरथना : थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम गधालोट में तीन दिन पूर्व एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिसके शव का उसके मायके तथा ससुरालीजन ने मिलकर अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन रविवार को मंझिया द्वारा थाना पुलिस को महिला के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना दिए जाने पर थाना पुलिस मौके पर गई। मामला तीन दिन पुराना निकला। संस

----------

अंत्येष्टि स्थल से बाइक चोरी

भरथना : ग्राम नुनार निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामकिशन ने अपनी बुलट मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 23 नवंबर को उनके ताऊ का निधन हो जाने पर वह स्वजन के साथ अंतिम संस्कार में गांव गए थे, तभी अज्ञात चोर द्वारा उसको चुरा लिया गया। संस

chat bot
आपका साथी