पेड़ गिरने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग हुआ ठप

जागरण संवाददाता इटावा तेज हवा के साथ बारिश होने के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:47 PM (IST)
पेड़ गिरने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग हुआ ठप
पेड़ गिरने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग हुआ ठप

जागरण संवाददाता, इटावा : तेज हवा के साथ बारिश होने के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इटावा जंक्शन के पूर्वी ओर सुंदरपुर रेलवे क्रासिग के समीप खंभा नंबर 1153 के 10 से 12 के मध्य यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ ओएचई यानी ओवर हैड इलेक्ट्रिक लाइन पर गिरा जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर दोनों ओर की ट्रेनों का परिचालन इस लाइन पर ठप हो गया। जिसके कारण इटावा, इकदिल, साम्हों, भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। गेटमैन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, आरपीएफ पोस्ट कार्यवाहक प्रभारी सत्यदेव यादव, दयाकिशोर फोर्स तथा स्टाफ के साथ मौके पर कड़ी मशक्क्त करके पेड़ को हटवाया गया तथा क्षतिग्रस्त लाइन को चेक किया गया। इंजीनियरों द्वारा ओके किए जाने पर 12.24 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान नीलांचल एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा कालका मेल नेताजी एक्सप्रेस इटावा जंक्शन पर खड़ी रहीं जबकि अन्य कई ट्रेनें इकदिल, भरथना तथा जसवंतनगर स्टेशन तथा आउटर व होम सिग्नल पर खड़ी रहीं। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को इकदिल पर रोका गया वहीं साम्हों स्टेशन पर अप लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रुकी रही। इसके पीछे मालगाड़ी को रोका गया। गेटमैन की सूझबूझ से टला हादसा सुंदरपुर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। उसने अप लाइन पर लाल झंडी लगाकर ट्रेनों को रोक दिया। अगर यह पेड़ किसी ट्रेन के गुजरने के दौरान गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने के बाद रेलवे प्रशासन ने दोनों रेलवे लाइन के किनारे पेट्रोलिग कराकर खड़े पेड़ों की जानकारी ली और उन्हें हटाने के निर्देश दिये गये।

chat bot
आपका साथी