दिल्ली ने सुल्तानपुर, लखनऊ ने जालौन जोन को हराया

जागरण संवाददाता इटावा चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल आल इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टूर्ना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:52 PM (IST)
दिल्ली ने सुल्तानपुर, लखनऊ ने जालौन जोन को हराया
दिल्ली ने सुल्तानपुर, लखनऊ ने जालौन जोन को हराया

जागरण संवाददाता, इटावा : चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल आल इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मुकाबले हुए। इटावा स्टेडियम में दिल्ली व सुल्तानपुर के बीच व सैफई में जालौन जोन व लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ। पहले मैच में दिल्ली ने सुल्तानपुर को 82 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में लखनऊ ने जालौन जोन को 129 रन से पराजित किया। पहले मैच ने सुल्तानपुर की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में विक्रांत, रितिक अरोरा, संकल्प सिघाई के शानदार अ‌र्द्ध शतों के बदौलत आठ विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विक्रांत ने 64, रितिक अरोरा ने 63, संकल्प सिघाई ने 51 रनों का योगदान दिया। सुल्तानपुर की ओर से सक्षम अवस्थी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सुल्तानपुर की टीम 27 ओवर में 149 रन बनकर आउट हो गई और 82 रन से मैच हार गई। विशाल रावत ने सर्वाधिक 47, रितिक श्रीवास्तव ने 29, सक्षम अवस्थी ने 23 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्ष बिधूड़ी ने तीन विकेट, अखिल द्विवेदी, संजीव ने दो-दो विकेट लिए। हर्ष बिधूड़ी को मैन आफ दि मैच दिया गया। दूसरे मैच में लखनऊ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। आकर्ष गुप्ता ने सर्वाधिक 33, करन मिश्रा ने 31, आयुष पांडेय ने 28, शुभांकर ने 23, शौर्य सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। जालौन जोन की तरफ से हिमांग यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जालौन जोन की टीम 11.1 ओवर में ही 39 रन पर ही ढेर हो गई। सर्वाधिक हर्षवर्धन ने 14, अमन भदौरिया ने 13 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से प्रिस मौर्य ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लिए। उन्हें अपैक्स कमेटी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्याम बाबू ने मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया। जालौन जोन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को इंदिरा स्टेडियम उरई में खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी