हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत,ग्रामीणों का हंगामा

संवादसूत्र, बरालोकपुर : हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से एक युवक की बुधवार को मौत हो ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:27 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत,ग्रामीणों का हंगामा
हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत,ग्रामीणों का हंगामा

संवादसूत्र, बरालोकपुर : हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से एक युवक की बुधवार को मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर हंगामा काटा और चौपुला बंबा पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगे रहने से हाईवे पर अफरा-तफरी मची रही।

संतोष जाटव (39) पुत्र मनीराम जाटव निवासी अगूपुर-गोपालपुर मजदूरी करने के लिए पास ही के गांव में गया था। वह वेदराम यादव निवासी नगला हरजू के यहां भरे हुए ट्रक से मोरंग उतार रहा था। ट्रक मालिक कमलेश यादव पुत्र शोभाराम निवासी नवलपुरा के ट्रक से मोरंग चौपुला बंबा की पटरी पर उतारी जा रही थी। ट्रक के ऊपर से हाईटेंशन लाइन का तार जा रहा था। संतोष जाटव उक्त लाइन की चपेट में आ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। ग्रामीण उसे निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे परंतु उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। लकड़ी डालकर परिजन सड़क पर बैठ गए जिससे वाहनों की दोनों तरफ दो-दो किमी लंबी लाइनें लग गईं। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष चौबिया सतीश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया परंतु लोग जिलाधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए थे बाद में सीओ सैफई निर्मल ¨सह बिष्ट तहसीलदार इटावा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सीओ निर्मल ¨सह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन द्वारा पांच लाख रुपए की मदद दिलाई जाएगी वहीं ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। संतोष जाटव के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

chat bot
आपका साथी