कोरोना योद्धाओं को दैनिक जागरण करेगा सम्मानित

जागरण संवाददाता इटावा दैनिक जागरण ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने जा रहा है जो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:36 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं को दैनिक जागरण करेगा सम्मानित
कोरोना योद्धाओं को दैनिक जागरण करेगा सम्मानित

जागरण संवाददाता, इटावा : दैनिक जागरण ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने जा रहा है, जो संक्रमण काल के दौरान अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। बेशक कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन ऐसे योद्धाओं का हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करेगा। इसके लिए लोग आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी किसी को असली हीरो मानते हैं तो आनलाइन आवेदन द्धह्लह्लश्चह्य//ह्नह्मद्दश्र.श्चड्डद्दद्ग.द्यद्बठ्ठद्म/क्त्रह्वड्डस्त्र्र पर कर सकते हैं। आफ लाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के दौरान हमारे आपके बीच भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने किसी न किसी रूप में कोरोना से जंग लड़कर अमिट छाप छोड़ी है। दैनिक जागरण व ज्ञान स्थली ग्रुप के सहयोग से उनका सम्मान होगा। आवेदन में नाम, पता, व्यवसाय मोबाइल नंबर के साथ कोरोना संकट में किए गए कार्यों के बारे में बताना होगा।

----------

पांच श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन

कई श्रेणियों में सम्मान के लिए चयनित किया जाएगा। एक व्यक्ति एक ही श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है। नवोन्मेष (तकनीकी या किसी अन्य प्रकार से दिया गया योगदान) कर्तव्य से बढ़कर (चिकित्सक, चिकित्सक सहयोगी, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता), कोविड नायक (ग्रामीण विजेता), विस्मृत नायक (एनजीओ, समुदाय व संगठन), जागरूक योद्धा (विलक्षण विचार, भ्रामक समाचार बस्टर्स व सबसे प्रभावशाली) और संकट प्रबंधन नेतृत्व श्रेणियां हैं।

--------

यह हैं सहयोगी

मुख्य प्रायोजक ज्ञानस्थली ग्रुप, मोराल बूस्टर्स नारायण कालेज आफ साइंस एंड आ‌र्ट्स, पावर्ड बाई सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इन एसोसिएशन विद् पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, चौधरी सुघर सिंह ग्रुप जसवंतनगर, अवेयरनेस पार्टनर नगर पालिका परिषद इटावा। वैन्यू पार्टनर होटल अमर आशियाना है।

------

यहां जमा होंगे आवेदन

फार्म जमा करने की अंतिम तिथि दो अगस्त है। आवेदन दैनिक जागरण कार्यालय मालगोदाम रोड इटावा पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें।

-------

कोरोना योद्धाओं ने लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए खुद की परवाह नहीं की और लोगों की तन मन धन से सेवा की। दैनिक जागरण उनका सम्मान कर रहा है इसलिए कोरोना योद्धा अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।

प्रो. रामशंकर कठेरिया, सांसद

------

कोरोना योद्धा अपने जीवन की परवाह न करते हुए दूसरों की जान बचाने में जुटे रहे। ऐसे योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए। दैनिक जागरण की यह पहल सराहनीय है। इसके लिए लोग आगे आएं।

अभिषेक यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत

chat bot
आपका साथी