साइकिल यात्रा दल ने सफाई कर किया श्रमदान

जासं इटावा काशी हिदू विश्वविद्यालय की एनएसएस द्वारा आरंभ आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:34 PM (IST)
साइकिल यात्रा दल ने सफाई कर किया श्रमदान
साइकिल यात्रा दल ने सफाई कर किया श्रमदान

जासं, इटावा : काशी हिदू विश्वविद्यालय की एनएसएस द्वारा आरंभ आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा के सदस्यों का यहां आगमन पर स्वागत किया गया। यह यात्रा काशी से 17 अक्टूबर को प्रारंभ हुई थी और 31 अक्टूबर को राजघाट नई दिल्ली पहुंचेगी। साइकिल यात्री स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए स्थलों का भ्रमण और युवाओं में राष्ट्रीय जागरुकता के लिए गोष्ठियां कर रहे हैं। यात्री दल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी चौराहा और लाल बहादुर शास्त्री चौराहा पर सिगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया और सफाई का संदेश दिया। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने अपने कार्यालय पर साइकिल यात्रियों को संबोधित किया। साइकिल यात्रियों को राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन ने तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया। अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना और यात्रा मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से रूबरू कराना है। साइकिल यात्रा दल में डा. बाला लखेंद्र, नीतीश कुमार सुमन, सुभाष सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, तुषार मोहन, उपेंद्र कुमार, दिव्य प्रकाश पाठक, शुभम कुमार, नवनीत प्रताप सिंह, मनीष कुमार पांडेय, सूर्यभान सिंह, मोनिश कुमार साह, अमरेश कुमार और आशु कुमार शामिल हैं।

आजादी के दीवानों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, भरथना : साइकिल यात्रा के सभी सदस्यों का रविवार रात भरथना पहुंचने पर होली प्वाइंट एकेडमी के डायरेक्टर प्रदीप चंद्र पांडेय ने उनका स्वागत किया। साइकिल यात्रियों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की वीरगाथाओं पर चर्चा की। अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा दल में डा. बाला लखेंद्र, नीतीश कुमार, सुमन, सुभाष सिंह, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी