दुर्घटना दो---सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत

जासं इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितभवन नहर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:48 PM (IST)
दुर्घटना दो---सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत
दुर्घटना दो---सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत

जासं, इटावा : इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितभवन नहर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मृत्यु हो गई तथा उसकी पत्नी और एक युवक घायल हो गया।

सीआरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक 46 वर्षीय सत्यवीर पुत्र छोटेलाल निवासी नगला कले थाना अछल्दा जिला औरैया अपनी पत्नी कुसुमलता तथा स्वजन राहुल पुत्र कोमल सिंह निवासी गोविद नगर थाना भरथना के साथ इकदिल थाना क्षेत्र के नगला खादर में अपनी पुत्री के यहां आए हुए थे। अपनी बेटी ज्योति के घर लेंटर डलवाने के बाद पत्नी व राहुल के साथ सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक नगला खादर के पास चितभवन नहर पुल के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे सत्यवीर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी कुसुमलता और राहुल गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वजन के मुताबिक सत्यवीर एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। दुर्घटना की जानकारी के बाद घर में मातम का माहौल छाया गया। संवाद सहयोगी भरथना के अनुसार गोविद नगर निवासी सभासद दलवीर सिंह यादव ने बताया कि उनके परिवारिक चाचा सत्यवीर सिंह सीटीसी ग्वालियर में सीआरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। बाइक सवार तीनों लोग गोविद नगर स्थित अपने घर आ रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर ग्वालियर स्थित सीटीसी कैंप कार्यालय से जवानों की एक टुकड़ी ने सत्यवीर सिंह के पैतृक गांव नगला कले पहुंचकर दाह संस्कार के दौरान उन्हें अंतिम सलामी दी। दूसरी तरफ फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत समृद्धि हॉस्पिटल के पास ट्रक की टक्कर से 60 वर्षीय बिट्टनश्री पत्नी सुरेश चंद्र निवासी चंदेठी थाना भरथना घायल हो गई। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी