कीचड़ में सूखा भूसा खा रहे गोवंश

संवादसूत्र बकेवर लगातार हुई बारिश ने गोशालाओं की दयनीय स्थिति कर दी है। सभी गोशालाओं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:26 PM (IST)
कीचड़ में सूखा भूसा खा रहे गोवंश
कीचड़ में सूखा भूसा खा रहे गोवंश

संवादसूत्र, बकेवर : लगातार हुई बारिश ने गोशालाओं की दयनीय स्थिति कर दी है। सभी गोशालाओं में कीचड़ में गोवंश छटपटाते हुए सूखा भूसा खा रहे हैं। कई गोवंश कीचड़ में बार-बार गिरने से चुटहिल हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।

ग्राम बहादुरपुर ग्राम पंचायत की गोशाला में ग्रामीणों ने एक दर्जन के करीब छुट्टा गोवंश को जबरन बंद करा दिया जो गांव में किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे थे। हर्राजपुर की गोशाला में कीचड़ के चलते 40 गोवंश को बैठने के लिए सूखी जगह नहीं है। गोवंश मजबूर होकर कीचड़ में बैठ रहे हैं। ऐसे मौसम में गोवंश हरे चारा बजाए सूखा भूसा खा रहे थे। गोशाला की देखभाल करने वाले सत्यवीर ने बताया कभी कभार हरा चारा आ जाता है तब खिला दिया जाता है रोजाना हरा चारा नहीं दिया जा रहा है। भूसा भरा हुआ है उसी को खिलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान उनसे गांव में छुट्टा घूम रहे गोवंश को गोशाला में बंद कराने का अनुरोध किया था। प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न करने पर रविवार को बहादुरपुर के ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन छुट्टा गोवंश को घेर कर गोशाला में जबरन बंद करा दिया। परौली रमायन गौशाला से 28 गोवंश को बकेवर क्षेत्र में भेजा गया है। जिसको लेकर पशुपालन तथा आसई ग्राम पंचायत में एक अस्थाई रूप से गोशाला बनवाकर रखा गया है। डा. सोमेश निगम ने बताया कि सभी गोवंश की समुचित देखरेख की जा रही है। हरा चारा को लेकर एडीओ पंचायत श्याम बरन सिंह ने बताया कि सभी सचिवों को गोवंश को हरा चारा खिलाने के निर्देश दिए गए हैं जो गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

chat bot
आपका साथी