चोरी किए गए आभूषणों सहित दंपती गिरफ्तार

जासं इटावा सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुंहबोली बहन के आभूषणों को चोरी करने वाले दंपती को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 08:02 PM (IST)
चोरी किए गए आभूषणों सहित दंपती गिरफ्तार
चोरी किए गए आभूषणों सहित दंपती गिरफ्तार

जासं, इटावा : सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुंहबोली बहन के आभूषणों को चोरी करने वाले दंपती को चोरी किए हुए आभूषण सहित गिरफ्तार कर लिया।

रणवीर नगर निवासी किरन सिंह परमार पत्नी गजेंद्र सिंह परमार ने आठ सितंबर को थाना सिविल लाइन पर सूचना दी थी कि 24 नवंबर 2019 की रात को उनकी मुंहबोली बहन गुड़िया उसके पति केशव सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासीगण रिहानकलां कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उनके घर पर आए थे। रात में षड़यंत्र करके उनकी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने के आभूषण चोरी कर ले गए थे। चोरी किए गए आभूषण में मटर माला, दो चैन, एक कृष्ण भगवान का पैंडल व पांच करधनी शामिली थीं। प्रकरण पारिवारिक होने की वजह से गुड़िया व उसके पति से आभूषणों के चोरी करने के संबंध में बातचीत की गई तो उनके द्वारा आभूषण चोरी करना स्वीकार किया गया। तब 30 मई 2020 को इटावा में आभूषणों को एक माह में लौटाने के संबंध में एक संधिपत्र तैयार किया गया था। इसके उपरांत भी उनके द्वारा आभूषण वापस नहीं किए गए। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किरन सिंह की तहरीर के आधार पर गुड़िया और उसके पति केशव सिंह निवासी रिहानकलां कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पिछले साल नवंबर में किरन सिंह के घर चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोटी निवाड़ी में अपनी ननिहाल आया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा निवाड़ीकलां पहुंचकर केशव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 10,200 रुपये बरामद किए गए। बरामद पैसों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके व उसकी पत्नी द्वारा पत्नी की मुंहबोली बहन किरन सिंह परमार के घर से 24 नवंबर को चोरी किए आभूषणों को बेचकर प्राप्त किए हैं। चोरी की घटना में शामिल उसकी पत्नी को भी ग्राम निवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से सोने की चैन मय पैंडल बरामद की गई।

chat bot
आपका साथी