शहर में कोरोना का कहर, मेडिकल यूनिवर्सिटी पर भी असर

जागरण संवाददाता इटावा सोमवार को कोरोना के मरीजों की संख्या अच्छी खासी रही। सीएमओ काय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:10 PM (IST)
शहर में कोरोना का कहर, मेडिकल यूनिवर्सिटी पर भी असर
शहर में कोरोना का कहर, मेडिकल यूनिवर्सिटी पर भी असर

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को कोरोना के मरीजों की संख्या अच्छी खासी रही। सीएमओ कार्यालय के अनुसार 224 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनको मिलाकर जनपद में पॉजिटिव केस 7645 हो गए हैं। हालांकि सोमवार को 67 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1496 रह गई है। पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग निर्माण खंड तीन संजय भारती शामिल हैं। इनकी लखनऊ में मृत्यु हुई है। बताया गया है कि एक सप्ताह से यह कोरोना पॉजिटिव थे और लखनऊ में ही इलाज करा रहे थे। सोमवार को इनकी मृत्यु हो गई वहीं कानपुर निवासी 70 वर्षीय महिला की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मृत्यु हो गई जबकि चकरनगर निवासी 43 वर्षीय युवक की भी सोमवार को मृत्यु हो गई जबकि मनियामऊ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध व मानिकपुर मोड़ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की भी जांच टीम पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई। दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एनएचएम प्रभारी डा. संदीप दीक्षित ने बताया कि जनपद में आज तीन मृत्यु हुई है दो मौतें बाहर के जनपदों की हैं।

सैंपलिग प्रभारी डॉ. सुशील कुमार व गौरव पोरवाल ने बताया कि सोमवार को आए केसों में सबसे ज्यादा 149 शहर के केस हैं। इनमें अलग-अलग इलाकों के केस पाए गए हैं। पक्का बाग पर दो बच्चियां एक साल व एक साल से कम उम्र की पाई गई हैं। जिनकी देखरेख के इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में आने वाले केसों में करमगंज, फ्रेंड्स कालोनी, गंगा बिहार कालोनी, कुशवाहा मैरिज होम, विजय नगर, विष्णु हरिपुरम, होमगंज, करनपुरा, एमकेडी मार्केट फ्रेंड्स कालोनी, कृषि प्रसार भवन, गांधी कालोनी, सुंदरपुर फीडर, रैन बसेरा, सिधी कालोनी, राजागंज, विकास कालोनी, अवंती नगर, रेलवे कालोनी, विजय नगर, अशोक नगर, शांती कालोनी, प्रभु का अड्डा, अजीत नगर, मोतीझील कालोनी, शिव कालोनी, विनोवा नगर, अलका पुरी, सिविल लाइन, पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन बजरिया, रेलवे स्टेशन बजरिया का एक होटल, बगिया हवेली राम, फ्रेंड्स कालोनी, न्यू कालोनी, शाह कमर, नौरंगाबाद, नई मंडी, यदुवंश नगर, पंजाबी कालोनी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 43 लोग सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इसके कारण यूनिवर्सिटी के लोग चितित भी हैं। जिला अस्पताल में जांच के लिए लगी लाइन जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए इस समय बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जांच के लिए सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो जाते हैं और लाइन लगाकर कोरोना की जांच कराते हैं। शहर के आसपास के क्षेत्रों से लोगों के आने का क्रम जारी है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी