आधा दर्जन से अधिक गांवों में चला सफाई अभियान

संवादसूत्र उदी बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र में डेंगू मलेरिया व वायरल बुखार आदि संक्रमण क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:46 PM (IST)
आधा दर्जन से अधिक गांवों में चला सफाई अभियान
आधा दर्जन से अधिक गांवों में चला सफाई अभियान

संवादसूत्र, उदी : बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार आदि संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा बुधवार को आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सामूहिक रूप से साफ सफाई के साथ फागिग अभियान चलाया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी ग्रामों में साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर कार्य किया जा रहा है तो वहीं क्षेत्र के डूंडपुरा आदि कई ग्रामों में संक्रमण की मिल रही सूचना के बाद आज डूंडपुरा के अलावा ग्राम डूंगरी, कल्याणपुर, सिकंदरपुर, भटपुरा, इंदौआ, चांदनपुर, फुफई, सुरेखीपुरा एवं लखनपुरा आदि में सामूहिक कर्मचारियों को लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। उपरोक्त सभी ग्रामों में मच्छर रोधी दवा के छिड़काव के साथ फागिग भी की गयी। सहायक विकास अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी ग्रामों में रोस्टर के हिसाब से तो निरंतर प्रतिदिन सफाई अभियान चल ही रह है जबकि किसी गांव में अधिक संक्रमण अथवा गंदगी की सूचना मिलने पर इसी तरह सामूहिक अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी क्षेत्र के दो ग्रामों में कैंप लगाकर मरीजों का परीक्षण करने के साथ बुखार पीड़तों को दवा वितरित की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी प्रभारी डा. विनोद शर्मा के अनुसार पूर्व से संक्रमण से प्रभावित ग्राम डूंडपुरा के अलावा ग्राम संघावली में डाक्टरों द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ कैंप लगाकर प्रभावित लोगों की जांच की गयी। ग्राम डूंडपुरा में 20 व्यक्तियों की मलेरिया एवं 15 लोगों की डेंगू जांच की गयी। जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं। 25 व्यक्तियों को मामूली बुखार की शिकायत पर दवा दी गयी। ग्राम संघावली में भी 15 व्यक्तियों की मलेरिया तो 15 की डेंगू जांच की गई, यहां भी सभी निगेटिव पाए गए हैं। 19 व्यक्तियों को दवा वितरित की गई। टीम द्वारा समस्त ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि मंगलवार को डूंडपुरा गांव में डेंगू के संदिग्ध जिन छह मरीजों के एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इन मरीजों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी