आधा दर्जन दुकानों से डेढ़ किलो पालीथिन बरामद

संवाद सूत्र, बकेवर : जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत बकेवर की अधिशासी अधिकारी मोनिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST)
आधा दर्जन दुकानों से डेढ़ किलो पालीथिन बरामद
आधा दर्जन दुकानों से डेढ़ किलो पालीथिन बरामद

संवाद सूत्र, बकेवर : जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत बकेवर की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने नायब तहसीलदार भरथना विशाल यादव की उपस्थिति में पालीथीन के खिलाफ अभियान चलाया। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए इस अभियान से नगर में सभी छोटे बड़े दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बहुत से दुकानदार अपनी दुकानों का शटर डालकर मौके से भाग निकले। आधादर्जन दुकानों से करीब डेढ़ किलो पॉलिथीन बरामद हुई। दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। नगर पंचायत की टीम ने नगर के इटावा, औरैया, लखना, भरथना मार्ग पर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पालीथिन के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। ईओ ने बताया कि इस छापा के दौरान बलवीर यादव की दुकान से करीब 300 ग्राम पालीथिन, मिलने पर 2 हजार रुपये, रामकिशोर पोरवाल पर 2 हजार रुपये हल्लू शर्मा पर 500 रुपये, प्रदीप श्रीवास्तव पर 2 हजार रुपये, जयदीप तिवारी पर 1 हजार रुपये, आलोक पोरवाल पर 5 हजार रुपये पालीथिन बरामद होने पर जुर्माना लगाया गया। अभियान के चलते छोटे बड़े दुकानदारों व हथठेला व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अभियान की भनक लगते ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों में रखी पालीथिन छिपा दी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर में पालीथिन में सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा पालीथिन बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस छापा मार अभियान के दौरान नगर पंचायत के लिपिक पप्पू दीक्षित, सुधीर दीक्षित कल्लू, अनूप कुशवाहा तथा कस्बा इंचार्ज संजय शर्मा मय फोर्स के मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी